उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्‍यों के साथ बैठक का आयोजन किया 

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्‍यों के साथ बैठक का आयोजन किया 

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्‍यों के साथ बैठक का आयोजन किया 

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्‍यों के साथ बैठक

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री आशुतोष गंगल ने आज नई दिल्‍ली में क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्‍यों के साथ बैठक का आयोजन किया । यह बैठक माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्‍णव द्वारा क्षेत्रीय रेलों के महाप्रबंधकों को आम लोगों तक पहुँच का दायरा बढाने और राष्‍ट्र को बेहतर सेवा प्रदान करने के परामर्श के अनुपालन में आयोजित की गयी । बैठक में क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्‍यों के साथ रेलवे से जुड़े मद्दों पर चर्चा करके रेलयात्रियों के हित में उनके समाधान ढूंढने पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया ।  

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्‍यों के साथ बैठक का आयोजन किया 

    महाप्रबंधक ने सदस्‍यों का स्‍वागत किया और उत्‍तर रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्‍न  विकासात्‍मक परियोजनाओं और प्रयासों से अवगत कराया । उन्‍होंने सदस्‍यों को राज्‍यों/केन्‍द्र शासित  प्रदेशों जम्‍मू एवं कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्‍तराखंड, उत्‍तर प्रदेश, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली और चंडीगढ़ में रेलगाडियों और स्‍टेशनों पर ढॉंचागत सुविधाओं तथा पूरे हो चुके, चल रहे व नियोजित कार्यों के बारे में बताया । बैठक में उत्‍तर रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्‍यों के साथ बैठक का आयोजन किया 

    बैठक में अनेक सदस्‍यों ने अपने विचार व्‍यक्‍त किए । सभी इस बात पर सहमत थे कि कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने राष्‍ट्र को सहयोग देने  में अनुकरणीय कार्य किया । उन्‍होंने रेल उपयोगकर्ताओं के क्षेत्रों में रेलवे से जुड़ी विभिन्‍न मागों,  अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को सामने रखा । उन्‍होंने उत्‍तर रेलवे से अनुरोध किया कि वे बुनियादी और लोगों से जुड़ी परियोजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा करें ।

    श्री गंगल ने सदस्‍यों को आश्‍वासन दिया कि उत्‍तर रेलवे इन सदस्‍यों द्वारा उठाए गए जन परिवादों और मामलों का शीघ्रतिशीघ्र निपटारा करेगी । उन्‍होंने आगे कहा कि उत्‍तर रेलवे यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं की सेवा में सदैव प्रतिबद्ध है ।

    उत्‍तर रेलवे के अधिकारियों ने उत्‍तर रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्‍यों में से उत्‍तर रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के प्रतिनिधियों की चुनाव प्रक्रिया के कार्य को भी आगे बढ़ाया । 09 लोगों ने अपने नामांकन दाखिल किए और 68 सदस्‍यों ने अपने वोट डाले । श्री वीर संजय पराशर  को उत्‍तर रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया ।