श्री आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल के मोहरी-आदर्श नगर खंड का निरीक्षण किया

श्री आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल के मोहरी-आदर्श नगर खंड का निरीक्षण किया

Northern Railway Inspected

Northern Railway Inspected

Northern Railway Inspected: श्री आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक  उत्तर रेलवे  ने आज मोहरी (अंबाला के पास)-आदर्श नगर (दिल्ली) रेल खंड का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ श्री डिंपी गर्ग, मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली, उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष और दिल्ली मंडल के अधिकारी भी मौजूद थे। 
श्री आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने मोहरी रेलवे स्टेशन पर संरक्षा तथा स्टेशन वर्किंग  का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 02 के पुराने भवन में प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया। उन्होंने गैंग नंबर 31 और छोटी ट्रैक मशीनों और यूएसएफडी के कामकाज तथा मोहरी स्थित पार्क का भी निरीक्षण किया। 
अगले पड़ाव स्टेशन कुरुक्षेत्र यार्ड में महाप्रबंधक ने संरक्षा तथा स्टेशन वर्किंग का निरीक्षण किया। विजय पार्क का भी उद्घाटन किया। उन्होंने वेल्डिंग टीम के प्रदर्शन और टीआरडी द्वारा इंसुलेटरों की स्वचालित सफाई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गैंग शेल्टर/विश्राम कक्ष/कारीगर स्टाफ रूम का उद्घाटन किया। उन्होंने कुरुक्षेत्र स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया/पार्क, सेल्फी प्वाइंट, सोलर वाटर कूलर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पवित्र शहर कुरुक्षेत्र पर प्रदर्शित पनोरमा का अवलोकन किया। 
 महाप्रबंधक ने भैणी खुर्द-करनाल खंड में बड़े पुल संख्या 196, छोटे पुल सं. 194 और कर्व नं. 16 का भी निरीक्षण किया।    
उन्होंने करनाल में लेवल क्रॉसिंग सं. 71, टर्नआउट सं. 78बी और स्विच एक्सपेंशन जॉइंट सं. 22  तथा करनाल यार्ड में ट्रैक मशीन का निरीक्षण किया । उन्होंने संरक्षा तथा स्टेशन वर्किंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्मिक तथा परिचालन विभाग द्वारा  रेल कर्मचारियों के लाभार्थ तथा स्टेशन स्टाफ के लिए परिचालन प्रकिया की समेकित हेंड पुस्तिका का विमोचन किया।  इस अवसर पर उन्हे कोच इंडक्शन के एक नए सिस्टम से भी  अवगत कराया गया। इस दौरान स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।   
करनाल-बजीदा जटां खंड में महाप्रबंधक ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर ह्यूमन वैल्यूज द्वारा विकसित एक किलोमीटर लंबे हरित क्षेत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने घरौंदा-बाबरपुर खंड में लेवल क्रासिंग संख्या 62 का भी निरीक्षण किया तथा वृक्षारोपण भी किया।
पानीपत यार्ड में महाप्रबंधक ने प्वाइंट व क्रासिंग नं. 117बी और एलडब्ल्यूआर नं. 23 का निरीक्षण करने के साथ-साथ पुनर्निर्मित स्वास्थ्य इकाई का निरीक्षण एवं उद्घाटन किया। उन्होंने दो कोचों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पानीपत रेलवे कॉलोनी में नवनिर्मित पार्क, ओपन जिम और वर्षा जल संचयन का निरीक्षण किया। उन्होंने विस्तारित लॉबी, रनिंग रूम और रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण करने के उपरांत स्टेशन भवन और मॉडल एसएस कक्ष का उद्घाटन किया।
 उन्होने राजधानी तथा शताब्दी रेलगाड़ियो की मुख्य विषेशताओं  जैसे की ऑटोमैटिक स्विंग डोर, इंजीनियरड लेदर सीटस आदि का निरक्षण किया। इन उन्नत खूबिओं का लाभ यात्री नई दिल्ली-कालका शताब्दी तथा  निज़ामुद्दीन – झाँसी  गतिमान एक्स्प्रेस में  उठा सकते हैं।
दीवाना यार्ड में अपने अगले पड़ाव के दौरान महाप्रबंधक ने टीएसएस कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया और जीरो एनर्जी दीवाना स्टेशन भवन का उद्घाटन भी किया। सोनीपत-बादली के बीच स्पीड ट्रायल भी किया गया।
महाप्रबंधक ने प्रेस और मीडिया के लोगों से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्र में विभिन्न रेल परियोजनाओं की प्रगति के बारे में अवगत कराया। उन्होंने रास्ते में जेआरयूसीसी/डीआरयूसीसी, रेलवे यूनियनों और संघों के सदस्यों से भी मुलाकात की। उन्होंने विभिन्न स्टेशनों पर दैनिक यात्री संघों के प्रतिनिधियों और रेल यात्रियों से भी बातचीत की।

यह पढ़ें: