जेम से मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
New Employment Opportunities
समुदाय आधारित संगठनों को करना होगा जागरूक।
रामपुर बुशहर, 31 अगस्त, आत्मा सिंह: New Employment Opportunities: सतलुज जल विद्युत निगम के उपक्रम रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन 412 मेगावाट के सौजन्य से होटल महेश रीजेंसी में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना प्रमुख मरवा द्वारा की गई। शिविर में जेम यानी गवर्नमेंट ई मार्केटिंग विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मौजूद मीडिया कर्मियों को जानकारी दी गई कि किस प्रकार से जेम के माध्यम से स्थानीय या अन्य लोग अपना उत्पाद देश के कोने-कोने में पहुंचा कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इससे गांव में कुटीर उद्योगों को भी बढ़ावा मिल सकता है।
मीडिया कर्मियों द्वारा सुझाव दिया गया कि जेम के बारे में लोगों के बीच जानकारी का अभाव है। यदि समुदाय आधारित संगठन जैसे युवक मंडल, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, हिम ईरा जैसे संगठनों को सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण द्वारा जागरूक किया जाए तो एसजेवीएन की प्रीक्योरमेंट को पूरा किया जा सकता है। हालांकि जेम अपने उत्पाद को बाजार में ले जाने का आसान व सुरक्षित माध्यम है लेकिन जानकारी के अभाव में इसका दो तरफ लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोकल वेंडर के पंजीकरण आदि के बारे मे जानकारी एसजेवीएन द्वारा प्राप्त की जा सकती है। इसका पूरा लाभ लेने के लिए समय-समय पर उपरोक्त संगठनों से संवाद स्थापित करना होगा। तभी इसका समुचित लाभ मिल पाएगा।
यह भी पढ़ें:
वित्तीय संकट के बीच हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, CM और मंत्रियों को दो महीने नहीं मिलेगा वेतन
Shimla: सचिवालय के बाहर धरना-प्रदर्शन पर सरकार का एक्शन, 10 कर्मचारी नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी
Himachal : मुख्यमंत्री हर बच्चे की बेहतरीन शिक्षा के लिए कर रहे हैं प्रावधान: राम चंद्र पठानिया