गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार द्वारा शिवालिक पब्लिक स्कूल तपा के प्रांगण मेँ गायत्री महायज्ञ आयोजित करवाया गया
Gayatri Maha Yagya
Gayatri Maha Yagya: गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार द्वारा शिवालिक पब्लिक स्कूल तपा के प्रांगण मेँ गायत्री जयंती व युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी के महा प्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित करवाया गया। इस अवसर पर संस्था की बालशाला शाखा बठिंडा के छात्रों ने भजन पाठ किया। प्रिंसिपल सीमा सहगल, ओ पी सहगल रोपड व सुरेंद्र गर्ग पटियाला ने जहां हवन यज्ञ व गंगा दशहरा, कांवड यात्रा सहित विभिन्न सामाजिक विषयों पर प्रकाश डाला वहाँ संगीतमयी भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । गणेश दत्त शर्मा बठिंडा ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। संस्था के साधकों ने संस्कृत मंत्रोचारण से 72 यजमानों से परिवारों सहित हवन यज्ञ विशेष तौर पर तैयार करवाई हवन सामग्री व गाय के देशी घी की आहूतियों से संपूर्ण करवाया गया । शिवालिक परिवार द्वारा सभी यजमानों व साधकों को महाप्रसाद में भारी गर्मी के मद्देनज़र पक्षियों को पानी पिलाने हेतु मिट्टी के बर्तन, तुलसी के पौधे और ज्ञानवर्धक पुस्तकों सहित प्रसाद भेंट किया गया। इस अवसर पर शिवालिक पब्लिक स्कूल प्रबंधक समिति के पदाधिकारी कृष्ण चंद सिंगला, अशोक मित्तल, अश्विनी गुप्ता, मनीष गोयल, मोहित सिंगला, अशोक गुप्ता, मनीष गर्ग, रोहित बांसल,उमेश मित्तल, अमोल सिंगला, अक्षत सिंगला, डा. यीरत गौरव ,सेवानिवृत्त अतिरिक्त उपायुक्त प्रवीण कुमार गोयल, हेम राज शंटी, आर्य समाज तपा के प्रधान डा. राज कुमार शर्मा,विजय कुमार गार्गा , राजीव कोमल , सुनीता कोमल होशियारपुर,रमेश गोयल,मनोज सिंगला, अनिल काका,जगदीश चंद, टेक चंद गोयल , चरण दास बांसल,आरती सिंगला सहित शहर के विभिन्न व्यवसायों से जुड़ी प्रमुख विभूतियाँ उपस्थित थी। इस दौरान शिवालिक परिवार ने आए सभी अतिथियों का जहां भव्य स्वागत किया वहाँ पर उनका पधारने के लिए आभार व्यक्त किया ।इस दौरान पधारे अतिथियों एवं यजमानों ने गर्मी की ऋतु में बेज़ुबान परिंदों ( पक्षियों ) को पानी पिलाने के भेंट किए मिट्टी के बर्तनों, विभिन्न घरों में स्थापित करने हेतु पवित्र तुलसी के पौधे एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकें जहां एक नई पहल है वहां पर यह भी महायज्ञ से कम नहीं है ।