गावस्कर ने ऑन एयर पूछा- कब लौटा रहे हो भारत को कोहिनूर, हैरान रह गए ब्रिटिश कमेंटेटर
गावस्कर ने ऑन एयर पूछा- कब लौटा रहे हो भारत को कोहिनूर, हैरान रह गए ब्रिटिश कमेंटेटर
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महानतम बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर को उनकी बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। क्रिकेट की दुनिया धमाल मचाने वाले सनी कर की कमेंट्री को चाहने वाले सभी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में भी उनकी कमेंट्री धमाका मचा रही है। रविवार को डबल हेडर के मुकाबले में उन्होंने कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा किया जो चर्चा में आ गया।
सुनील गावस्कर जितने शानदार बल्लेबाज थे, उतनी ही बेहतरीन क्रिकेट कमेंट्री भी करते हैं। इसका नजारा रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रायल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच के दौरान उनकी कमेंट्री के दौरान सुना गया। उन्होंने मैच के दौरान आन एयर अपने ब्रिटिश कमेंटेटर दोस्त एलन विलकिंस से कोहिनूर हीरा वापस भारत को लौटाने का अनुरोध कर डाला। इस दौरान बीच-बीच में स्क्रीन पर मरीन ड्राइव की तस्वीर चलाई जा रही थी।
तभी मरीन ड्राइव की तुलना रानी के हार से करते हुए गावस्कर ने विलकिंस से कहा, 'देखिए, क्वींस नेकलेस विलकिंस। हम अभी भी कोहिनूर हीरे का इंतजार कर रहे हैं।' वाक्य को समझते हुए दोनों कमेंटेटर हंसने लगे। फिर एलेन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें लगा रहा था कि ये आने वाला है। गावस्कर ने इसके बाद उनसे कहा कि अगर ब्रिटिश सरकार में उनका कोई जानकार हो तो हमें हमारा कोहिनूर वापस लौटा दें।
राजस्थान की टीम पहुंची टाप पर
इस सीजन राजस्थान की टीम शानदार नजर आ रही है। 4 मैच खेलने के बाद 3 दर्ज कर 6 अंक हासिल करने के साथ टीम ने एक बार फिर से टाप पोजिशन हासिल कर लिया। रविवार को लखनऊ के खिलाफ टीम ने 6 विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया था जवाब में शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने केएल राहुल की टीम को 162 रन पर ही रोक दिया और 3 रन से मैच अपने नाम किया।