Gaushala will open in jail: करनाल जेल के कैदी बनेंगे गौ पालक, जेल परिसर में खुलेगी प्रदेश की पहली गौशाला
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

Gaushala will open in jail: करनाल जेल के कैदी बनेंगे गौ पालक, जेल परिसर में खुलेगी प्रदेश की पहली गौशाला

Gaushala will open in jail

Gaushala will open in jail: करनाल जेल के कैदी बनेंगे गौ पालक, जेल परिसर में खुलेगी प्रदेश की पहली गौ

एनजीओ की मदद से होगा संचालन

चंडीगढ़। Gaushala will open in jail: हरियाणा के जेल परिसरों में पैट्रोल पंप(Petrol Pump) खोलने के बाद अब सरकार ने करनाल जेल में गौशाला(Gaushala) खोलने की योजना बनाई है। करनाल जेल हरियाणा की पहली जेल होगी जहां कैदियों द्वारा गायों का पालन-पोषण(rearing of cows) किया जाएगा। जेल विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया है। 

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की जेलों में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। रोहतक में बस अड्डे के पास बनी पुरानी जेल को पार्क में बदलकर सुनारियां में नई जेल बनाई गई। इसी प्रकार कुरूक्षेत्र जेल परिसर के बाहर पैट्रोल पंप लगाया गया। इस पैट्रोल पंप से जेल विभाग की आय में काफी वृद्धि हुई है।

जेल परिसर में गौशाला खोलने का फैसला

अब जेल विभाग ने करनाल जेल परिसर में गौशाला खोलने का फैसला लिया है। करनाल की जेल कैथल मार्ग पर शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित है। जेल विभाग के पास अपनी काफी जमीन है। जिसमें से साढे तीन एकड़ जमीन पर गौशाला बनाए जाने की योजना तैयार हो चुकी है। जहां दो सौ के करीग गायों को रखने की व्यवस्था की जाएगी। इनमें 15 प्रतिशत दुधारू गाय होंगी। इस कार्य के लिए कुछ एनजीओ की मदद भी ली जाएगी। 

जेल विभाग द्वारा तैयार की गई योजना के मुताबिक जेल में बंद कैदियों को गांयों की देखभाल का जिम्मा सौंपा जाएगा। करनाल जेल में बंद ज्यादातर कैदी ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं। ऐसे में गायों की देखभाल तथा रख-रखाव में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। जेल परिसर में जिस जगह पर गौशाला बनाई जाएगी वहां की जमीन को गायों के रहने के अनुकूल बनाने का काम भी शुरू हो गया है।

जेल परिसर में गौशाला के संचालन में जहां गौसेवा आयोग की भूमिका अहम होगी वहीं कुछ सामाजिक संगठनों की भी इसके संचालन में मदद ली जाएगी। करनाल जेल प्रशासन द्वारा गायों की संभाल पर खर्च होने वाला बजट भी तैयार करके मुख्यालय को भेज दिया गया है। प्रदेश सरकार की स्वीकृति मिलने ही करनाल जेल परिसर में गौशाला शुरू हो जाएगी। करनाल जेल परिसर में गौशाला का पायलट प्रोजैक्ट सफल होने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में विस्तार किया जाएगा।

जेल परिसर में क्यों बन रही है गौशाला

करनाल हरियाणा का पहला जिला होगा जहां जेल परिसर में गौशाला बनेगी। इसके पीछे कैदियों अथवा बंदियों की मनोदशा में बदलाव करना है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में लावारिस घूम रही गायों को एक स्थाई आश्रय प्रदान करना है। जेल परिसर में चलने वाली गौशाला पर सरकारी अधिकारियों की निगरानी होगी। ऐसे में गौशाला में आने वाले मवेशियों को भी कम दिक्कतें होंगी।

करनाल जेल में गौशाला बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है। यहां करीब साढे तीन एकड़ जमीन पर गौशाला बनाए जाने की योजना है। सरकार की मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
विशाल छिब्बर, जेल अधीक्षक, करनाल।