पंचूकला में हुआ गौ योग चिकित्सा का आरंभ
BREAKING

पंचूकला में हुआ गौ योग चिकित्सा का आरंभ

 गौ योग चिकित्सा

गौ योग चिकित्सा

पंचूकला। Gau Yoga therapy: सैकटर 23 स्थित गोवन panchkula में बहुत ही सुंदर गौ योग चिकित्सा का आरंभ किया गया ।हरियाणा राज्य के पंचकूला मैं सैकटर 23 में ,घग्गर के किनारे ही निफ़्ट के सामने  स्थित गोवन और गोवन की पूरी टीम अपने आप में पूरे हरियाणा राज्य में एक ऐसा अनूठा उदाहरण है जोकि बीते आठ माह से अनाथ एवं एक्सिडेंटल गऊओं (Orphan and Accidental Cows) की सुरक्षा के लिए राज्य मे बढ़ चढ़कर अपनी सेवाएँ दे रहा है ।

 गौ योग चिकित्सा

गौवन में अब तक गौमाता एवम् गोवंश की सेवा के साथ साथ ही अब समाज की सेवा का भी संकल्प लेने की तैयारी की जा रही है जिसके अंतर्गत गोवन सेवा धाम पंचकूला में गौ योग चिकित्सा के रूप में बीमार लोगों का इलाज गौ योग चिकित्सा पद्धति के द्वारा किया जाएगा ।जोकि पूरी तरह से निःशुल्क होगा जिसमें गो माता के स्पर्श से लेकर दर्शन ,गौ माता के मूत्र चिकित्सा एवं गौ माता से संबंधित अन्य बहूतसी गुप्त विधियाँ है तथा योग के साधनों एवं ध्यान व प्राणायाम की विभिन्न विधियों के द्वारा समाज को निरोग रखने के लिए गोवन की टीम ने एक नई शुरुआत पंचकुला में आज से कर दी है ।

 गौ योग चिकित्सा

जिसमें 10-12 लोग आज प्रथम सत्र में शामिल रहे ,जिनका कहना है कि हमें जीतना अद्भुत अनुभव आज यहाँ गौमाता और गोवंश के बीच में बैठकर योग साधना करके हुआ है ऐसा  आज तक के जीवन में कभी नहीं हुआ था साथ ही आयुष विभाग में कार्यरत कंसल्टेंट प्रदीप कुमार योगी ने भी सभी साधकों को योग एवं ध्यान साधना करवा  कर यही संकल्प दिलवाया था कि हम अपनी ज़िम्मेदारी स्वयं लेंगे ताकि हम अपने परिवार अपने समाज अपने राष्ट्र के लिए एवं गौ माता के लिए स्वयं को स्वस्थ रख कर अच्छे सेवक और गौ रक्षक बन सकें!गौवन टीम ने यह भी कहा है कि गौ योग चिकित्सा के द्वारा निश्चित रूप से मानसिक शारीरिक रोगों पर कड़े रूप से रोकथाम की जा सकती है ,यह पूर्ण रूप से वैज्ञानिक है ।

 गौ योग चिकित्सा

गोवंश टीम ने ये घोषणा अभी पंचकूला वासियों के लिए की है कि जो भी इस गौ योग चिकित्सा में शामिल होना चाहता है वह गोवन में आकर रजिस्टर्ड करवाए क्योंकि लिमिटेड सीट होने के कारण पहले जो आएँ वही पहले पाएँ ऐसा नियम गोवन के सेवा दल ने निर्धारित किया है। गोवन का उद्देश्य है गौ सेवा,समाज सेवा परम धरम !

यह पढ़ें:

Rewari में CM फ्लाइंग व ANC की छापेमारी, कहीं बिना लाइसेंस पिलाई जा रही थी शराब तो कहीं हो रही थी नशा तस्करी

रेवाड़ी में दुष्कर्म का आरोपी 9 साल बाद पटना से गिरफ्तार, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा

हरियाणा में आईएएस व एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें किसे कहां लगाया