Gau Rakshak Bajrang Force national president Bittu's brother was poured petrol and set on fire

Haryana: गौ रक्षक बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू के भाई पर पेट्रोल डालकर आग लगाई आग

Gau Rakshak Bajrang Force national president Bittu's brother was poured petrol and set on fire

Gau Rakshak Bajrang Force national president Bittu's brother was poured petrol and set on fire

Gau Rakshak Bajrang Force national president Bittu's brother was poured petrol and set on fire- फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में नूंह हिंसा के आरोपी गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। बेगनार सवार करीब 7 लोगों ने बाबा मंडी स्थित चाचा चौक पर उन पर हमला किया। मारपीट कर उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी। झुलसे महेश को उपचार के लिए बीके अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे रेफर कर हायर सेंटर भेज दिया गया है। पुलिस ने अरमान व पांच छह अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

संजय इन्कलेव पर्वतीय कालोनी फरीदाबाद निवासी महेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बाबा मण्डी में सब्जी की दुकान है। मण्डी में भूदेव की दुकान के सामने एक वैगनार गाड़ी दयाल हस्पताल की तरफ से आई, जिसमें से 6-7 लोग उतर कर उसके साथ मार-पीट की व एक कट्टी उतार कर मेरे ऊपर डाल दी व उनमें से एक ने मेरे ऊपर माचिस से आग लगा दी। वह आग बुझाने के चक्कर में नाक दबाकर नाले में कुद गया।

दो तीन बार नाक दबाकर नाले के पानी में डुबकी लगाई । हमलावर गाड़ी को वापिस मोड़ कर दयाल हस्पताल की तरफ ही भाग गए। नाले से निकलकर वह अपने घर पहुंचा, जहां उसने अपने भाई राजकुमार उर्फ बिट्टु बजरंगी को यह वारदात बताई। उसका भाई इलाज के लिए बीके अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां से उसे एनआईटी तीन के सन्तोष हस्पताल में ईलाज चल रहा है। जिसमें से एक को सामने आने पर पहचान सकता  हूं, क्योकि उसकी पहले बाबा मण्डी में जुस की दुकान थी जिसका नाम अरमान बताया गया है।

मुझे कमजोर करने की साजिश

बिट्टू बजरंगी ने बताया कि उसे अंदाजा था की उसके भाई पर भी हमला कर बिट्टू बजरंगी को कमजोर किया जा सकता है और वही हुआ। बिट्टू बजरंगी ने कहा की उस पर भी हमला ही सकता है। इस बारे में उन्होंने पुलिस को पहले ही बता दिया है। बता दें कि बिट्‌टू बजरंगी को नूंह हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर है।