Haryana : गैस एजेंसियां क्षेत्र अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर संरचनात्मक ढांचा समयबद्ध तरीके से तैयार करें: संजीव कौशल
- By Krishna --
- Monday, 03 Jul, 2023
Gas agencies should prepare structural framework in a time bound manner
Gas agencies should prepare structural framework in a time bound manner : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों में सीएनजी एवं नागरिकों को उनके घरों में जल्द ही पीएनजी गैस सप्लाई मुहैया करवाने की योजना पर कार्य कर ही है। इसलिए गैस एजेंसियां क्षेत्र अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर संरचनात्मक ढांचा समयबद्ध तरीके से तैयार करें ताकि लोगों को वाणिज्यिक एवं घरेलू गैस कनेक्शन जल्द मुहैया करवाए जा सके। मुख्य सचिव आज यहां राज्य में सीएनजी, पीएनजी का संरचनात्मक ढांचा तैयार करने को लेकर अधिकारियों एवं गैस एजेंसियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसियों की एनओसी संबंधी व अन्य आवश्यक समस्याओं के निवारण के लिए जल्द ही उद्योग विभाग द्वारा पोर्टल शुरू किया जाएगा।
गैस एजेंसियों को एनओसी संबंधी सभी सुविधाएं ऑनलाईन मिल सकेंगी
मुख्य सचिव ने कहा कि इस पोर्टल पर जीएमडीए, सीईओ, जिला परिषद, पंचायतराज, स्थानीय शहरी निकाय, वन, लोक निर्माण विभाग आदि को जोड़ा किया जाएगा ताकि गैस एजेंसियों को एनओसी संबंधी सभी सुविधाएं ऑनलाईन मिल सकें। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसियो के साथ जिला स्तर पर उद्योग विभाग के अधिकारी हर माह बैठकें आयोजित कर समीक्षा करेंगे और लोगों को जागरूक करने के लिए सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसिया क्लस्टर बनाकर समयबद्व ढंग से पाईप लाईन डालने का कार्य पूरा करें ताकि सीएनजी स्टेशन बनाए जा सकें। इसके बाद घरेलू पाइप लाइन और घरेलू कनेक्शन देने का कार्य भी जल्द ही पूरा किया जा सकेगा।
एनसीआर क्षेत्र में नागरिकों को गैस सेवाएं सुलभ करवाने में एजेंसियां प्राथमिकता दें
मुख्य सचिव ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में नागरिकों को गैस सेवाएं सुलभ करवाने में एजेंसिया विशेष रूप से कार्य को प्राथमिकता प्रदान करें। इसके अलावा शेष राज्य में भी लक्ष्य निर्धारित कर कार्य को त्वरित गति प्रदान करे। बैठक में पंचकूला, हिसार, अम्बाला, फरीदाबाद, गुरूग्राम, सोनीपत, फतेहाबाद, भिवानी, करनाल, बावल, धारूहेड़ा आदि स्थानों पर गैस लाईन बिछाने को लेकर आने वाली समस्याओं बारे विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से इन पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में 362 सीएनजी स्टेशन चालू किए जा चुके हैं और कई शहरों में औद्योगिक कनेक्शन भी जारी किए जा चुके हैं। अम्बाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, महेन्द्रगढ, नुह, कुरूक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा, फरीदाबाद में घरेलू एवं औद्योगिक क्षेत्रों में गैस पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग आनन्द मोहन शरण, विनीत गर्ग, अनिल मलिक, अरूण गुप्ता, सचिव पंकज अग्रवाल, विकास गुप्ता, मुख्य प्रशासक एचएसवीपी अजीत बाला जोशी, निदेशक एचएसआईडीसी यश गर्ग सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गैस एजेंसियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें...
हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन फिर बढ़ेगी; CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, जानिए कब और कितनी बढ़ने जा रही?
ये भी पढ़ें...
एचएसएससी ने जारी सीईटी का पूरा परिणाम, अब घोषित होगा परीक्षाओं का कार्यक्रम