Organized blood donation camp: गढ़वाल सभा पंचकुला ने किया रक्तदान सिबिर का आयोजन
BREAKING
सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन”

Organized blood donation camp: गढ़वाल सभा पंचकुला ने किया रक्तदान सिबिर का आयोजन

Organized blood donation camp

Organized blood donation camp: गढ़वाल सभा पंचकुला ने किया रक्तदान सिबिर का आयोजन

पंचुकला। Organized blood donation camp: गढ़वाल सभा पंचकुला द्वारा कम्युनिटी सेंटर(community center),. सेक्टर 19, पंचकुला में रक्तदान सिबिर का आयोजन(Organizing Blood Donation Sibir) किया गया, दीपक बलूनी जी मुख्य अतिथि रहे तथा हरिन्द्र मलिक, (पार्षद एवं उपाध्यक्ष भाजपा, जिला पंचकुला) बिशिष्ट अतिथि रहे l श्रीमती सुनीता रावत (SHO,महिला थाना अध्यक्ष ), श्शैलेश शर्मा जी, अरुण शर्मा जी, बिशेष अतिथि क़े रूप में उपस्थित रहे l

Organized blood donation cam
Organized blood donation camp

महसचिव बीरेंद्र प्रसाद बहुगुणा,बरिष्ठ उप प्रधान यशपाल सिंह रावत,बरिष्ठ सयोंजक श्री बलवंत सिंह रावत, सचिव श्री मनीष डंडरियाल ,श्री प्रकाश चंद्र ढोडियाल जी, श्री जीतपाल सिंह जी,श्री चन्दर मोहन जोशी जी, श्री बलबीर सिंह भण्डारी , श्री दिलीप सिंह कुमाई तथा श्री सबल सिंह गुसाईं जी ने रक्तदाताओं का स्वागत किया एवं प्रधान श्री हरीश चंद्र बर्थवाल जी ने सभी आए हुवे महिमानो का धन्यवाद किया l इस अवसर पर गढ़वाल सभा पंचकुला क़े महिला पार्कोष्ट की प्रधान श्रीमती देवेस्वरी नेगी, महासचिव शशि पुरोहित, सह सचिव,रेखा शर्मा ,गीता रावत, रीना नौटियाल, गणेशी रावत, ऊषा बिस्ट  एबं श्रीमती सुलोचना बिस्ट जी रहे, युवा प्रकोष्ठ क़े सयोजक श्री अवल सिंह बिस्ट जी,प्रधान अरबिंद रावत , महासचिव संजय उनियाल, अरबिंद नौटियाल, हरि सिंह  भी उपस्थित रहे l कुल 110 रक्तदाताओं ने रक्तदान सिबिर में रक्तदान किया l