चंडीगढ़ में हैं तो बेहद सावधान! कचरा फैलाने पर अब कैमरे काट देंगे आपका चालान, फाइन भी जबरदस्त है
Garbage Challan From Camera In Chandigarh
Garbage Challan From Camera In Chandigarh : वैसे तो चंडीगढ़ एक एडवांस सिटी है ही लेकिन इसे और हाईटेक और बेहद स्मार्ट बनाने की कवायद लगातार जारी है और इस कवायद में शहर के लोग अब बेहद सावधान हो जाएं| दरअसल, खबर आई है कि चंडीगढ़ में अब कचरा फैलाने पर कैमरों द्वारा चालान काटा जाएगा|
जी हां, ठीक वैसे ही जैसे यहां ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर कैमरे चुपके से आपका चालान कटवा देते हैं और आप जान भी नहीं पाते| इसलिए जिस प्रकार से चंडीगढ़ में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की खैर नहीं है तो ठीक उसी प्रकार से अब सिटी ब्यूटीफुल में गंदगी फैलाने वालों की भी खैर नहीं होगी|
मसलन, अगर आप भी किसी सुनसान और खाली जगह को देखकर धीरे से कचरा फेंक देते हैं तो अब आपकी आफत है| सार्वजनिक जगहों पर इधर उधर कूड़ा-करकट फैलाने या फेंकने की अपनी आदत सुधार लीजिए|
चालान भी भारी-भरकम होगा
मिली जानकारी के अनुसार, सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाने वालों का कैमरों द्वारा जो चालान किया जाएगा, उस चालान की राशि भी भारी-भरकम होगी| बताया जाता है कि, कहीं भी कचरा फैलाने पर अगर आप कैमरे से पकड़ लिए जाते हैं तो आपको करीब 11 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।
जल्द ही लगेंगे कैमरे
बताया जाता है कि, शहर में कैमरे लगाने के लिए उन प्रमुख जगहों को चिन्हित किया जाएगा| जहां लोग गंदगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं| कचरा फैलाने से रोकने के लिए लगाए गए कैमरे बेहद एडवांस होंगे| कैमरों में चिप भी लगी हाेगी और इन कैमरों को ट्रैफिक कैमरों के जैसे इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के साथ जोड़ा जाएगा।
चंडीगढ़ को बनाना है और खूबसूरत
बताते हैं कि, यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि चंडीगढ़ को और भी साफ़-सुथरा व और खूबसूरत बनाया जा सके| ध्यान रहे कि, हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में चंडीगढ़ 12वें नंबर पर आया है। इसे और बेहतर रैंकिंग पर लाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं|