गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष तू जल्दी आ के जयकारों से गुंजा बीबीएन
गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष तू जल्दी आ के जयकारों से गुंजा बीबीएन
गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर बीबीएन में विशेष उत्साह।
बरोटीवाला 4 सितम्बर गणेश चतुर्थी को लेकर पिछले पांच दिनों से बीबीएन की कॉलोनियों मोहल्लों व अन्य कई बस्तियों में अनेको कार्यक्रम चल रहे थे। गणपत्ति बप्पा मोरया अगले वर्ष तू जल्दी आ के जयकारों की गूंज चारो और सुनने को मिल रही थीं।इस सिलसिले रविवार को मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम भी हुए। विशेष तौर पर सरसा नदी व उसकी सहायक नदियों में विसर्जन कार्यक्रमो की धूम रही।नाचते गाते बजे गाजे ढोल धमाकों व डीजे की धुनों पर खुबा रौनक रही।अभी अन्य कई स्थानों पर यह विसर्जन 10 दिनों तक होता रहेगा। आज झाड़माजरी की समिलेक्स कम्पनी के सेकड़ो लोगो ने इस विसर्जन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सुबह पहले पूजा अर्चना की। फिर धूम धाम से विसर्जन किया। कम्पनी के एमडी एमबी गोयल ने अपनी शुभकामनाए दी।और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।हिल व्यू कॉलोनी के लोगो ने भी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कॉलोनी मन्दिर परिसर में सुबह पूजा अर्चना की उसके बाद धूमधड़ाके से विसर्जन सरसा नदी में शीतलपुर में किया। सोसाइटी के प्रधान एमपी टण्डन ने अपनी शुभकामनाए देते हुए। प्रसाद ग्रहण करवाया।इसके अलावा कई स्थानों बददी झाड़माजरी, बरोटीवाला, मानपुरा,किशनपुरा,लोदिमाजरा,थाना,मलपुर,खेड़ा, नालागढ़ के कई स्थानों से विसर्जन हुए। इस मौके पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, लज्जा राम, अमरजीत सिंह गिल, संजय शर्मा, सुरेंद्र चौधरी,राजेंद्र चौधरी, सुनील धीमान, दीवान चंद, कृष्ण कौशल, चमन लाल, राजेश गुप्ता, पंकज ठाकुर, पवन शर्मा , जोगी राम जिंदल, गुरमुख,बलदेव नेगी ,सुरेंद्र अत्री, रूप किशोर समेत गणमान्य लोग उपस्थित हुए।