Gangster's father reached Supreme Court, said - no lawyer is appearing in favor of Lawrence

गैंगस्टर के पिता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, बोले- लॉरेंस के पक्ष में कोई वकील पेश नहीं हो रहा

Gangster's father reached Supreme Court, said - no lawyer is appearing in favor of Lawrence

Gangster's father reached Supreme Court, said - no lawyer is appearing in favor of Lawrence

चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब लाए गैंगस्टर लॉरेंस के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। उन्होंने कहा कि लॉरेंस को मानसा कोर्ट में कानूनी मदद नहीं मिल रही है। कोई भी वकील लॉरेंस की तरफ से पेश होने को राजी नहीं है।

उन्होंने ट्रांजिट रिमांड को भी चुनौती दी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जाने को कहा। केस की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। मूसेवाला का 29 मई को मानसा के जवाहरके गांव में मर्डर किया गया था। जिसके पीछे पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस को मास्टरमाइंड बताया है।

लॉरेंस को आज ही मानसा कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस खरड़ से लेकर रवाना हो गई है।

लॉरेंस के पिता की तरफ से दायर याचिका में वकील ने कहा कि बार एसोसिएशन की तरफ से कोई पेश नहीं हो रहा। इस पर सुप्रीम कोर्ट में 2 जजों की बैंच ने हैरानी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि बार किसी क्रिमिनल केस को ना नहीं कर सकती। उन्होंने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट आने को अनुचित करार देते हुए कहा कि ऐसी मदद के लिए वह हाईकोर्ट जाएं।

इसके बाद लॉरेंस के पिता के वकील ने कहा कि वह लॉरेंस के ट्रांजिट रिमांड को भी चैलेंज कर रहे हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लॉरेंस की जांच पंजाब में क्यों नहीं हो सकती। जब मर्डर पंजाब के मानसा में हुआ है तो इसकी सुनवाई दिल्ली में क्यों हो रही है?। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह जांच की शुरूआती स्टेज है। ऐसे में इस स्टेज पर लॉरेंस के ट्रांजिट रिमांड पर किसी तरह के हस्तक्षेप से फिलहाल इनकार कर दिया है।