Gangster Sanjeev Jeeva Shot Dead: लखनऊ कोर्ट में खौफनाक शूटआउट; कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

लखनऊ कोर्ट में खौफनाक शूटआउट, VIDEO; कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या, पेशी पर आया था

 Sanjeev Jeeva Murder in Lucknow Court

Gangster Sanjeev Jeeva Shot Dead at Lucknow Court

Sanjeev Jeeva Murder in Lucknow Court: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के कड़े एक्शन के बावजूद बदमाशों के हौंसले पस्त नहीं हो रहे हैं। अब राजधानी लखनऊ में एक बड़ा कांड हो गया है। लखनऊ कोर्ट परिसर में कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गैंगस्टर जीवा को पेशी पर कोर्ट लाया गया था। जीवा के अलावा इस कांड में दो और लोग घायल बताए जा रहे हैं।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, एक ही हमलावार ने गैंगस्टर संजीव जीवा पर गोली चलाई। हमलवार वकील की वेशभूषा में आया था। फिलहाल, इस पूरे कांड से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। खासकर कोर्ट की सुरक्षा को लेकर।

लोग सवाल उठा रहे हैं कि, यूपी में पुलिस सुरक्षा के बीच भी लोगों की हत्या कैसे हो जा रही है? क्योंकि पिछले दिनों पहले प्रयागराज में पुलिस सुरक्षा में सरकारी गवाह उमेश पाल की सड़क पर हत्या कर दी गई और इसके बाद फिर इसी कांड में आरोपी माफिया अतीक़ अहमद और अशरफ़ अहमद पर पुलिस सुरक्षा में ताबड़तोड़ गोलियां चल गईं और उनकी जान चली गई।

फ़िलहाल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का इस पूरे कांड पर बयान सामने आया है। मौर्य का कहना है कि, कोई भी हत्या करेगा तो वो बचेगा नहीं. उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे पकड़ेगी और कानून के हिसाब से उसे सजा दी जाएगी.

मुख्तार अंसारी का खास था जीवा

संजीव जीवा का पूरा नाम संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा है। जीवा को पश्चिमी यूपी के बड़े गैंग्स्टरों में गिना जाता था। वह बाहुबली माफिया रहे मुख्तार अंसारी का खास भी था। जीवा भाजपा के बड़े नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी और कृष्णानंद राय की हत्या में भी शामिल रह चुका था। उसपर लूट-उगाही और हत्या के कई मामले दर्ज थे। इस समय जीवा साल 2017 में एक कारोबारी की हत्या के मामले में लखनऊ की जेल में बंद था। इस हत्याकांड में जांच के बाद कोर्ट ने जीवा समेत 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

एएनआई के हवाले से वीडियो (नोट: वीडियो में अपशब्दों का इस्तेमाल है)

 

गोली लगने के बाद जमीन पर पड़ा जीवा (नोट: वीडियो विचलित कर सकता है)