Lawrence Bishnoi Viral Video- लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉल वायरल; पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर से बात कर रहा, गुजरात जेल में बंद

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉल वायरल; पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर से बात कर रहा, अभी गुजरात की जेल में बंद, सिस्टम पर सवाल

Gangster Lawrence Bishnoi Video Call Viral Talk To Pakistani Gangster

Gangster Lawrence Bishnoi Video Call Viral Talk To Pakistani Gangster

Lawrence Bishnoi Viral Video: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर सुर्खियों में है और इसके साथ ही सिस्टम सवालों के घेरे में। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई की एक वीडियो कॉल सामने आई है। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। 17 सेकेंड की इस वीडियो कॉल में लॉरेंस पाकिस्तान में वहां के कुख्यात गैंगस्टर डॉन शहजाद भट्टी से बात करते नजर आ रहा है। लॉरेंस बिश्नोई ईद की बधाई दे रहा है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉल वायरल

 

ज्ञात रहे कि, लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसे यहां अन्य जेलों में गैंगवार की आशंका के चलते रखा गया है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई की इस वायरल वीडियो कॉल को लेकर हड़कंप मच गया है। वहीं इस पर गुजरात सरकार का स्पष्टीकरण सामने आया है। गुजरात सरकार ने इस वीडियो की जांच-पड़ताल के आदेश दिए हैं जिससे सच्चाई सामने आ सकती है। गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी कि यह पुराना वीडियो है या ताजा। ये कहां से लीक हुआ, इसकी जांच के आदेश राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने दिए हैं।

फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई की इस वीडियो कॉल को लेकर सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि, लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉल यह बताती है कि उसे जेल में भी किस तरह सब कुछ हासिल हो रहा है। वह जेल में भी रहकर स्वतंत्र है और अपना काम कर रहा है। उसे जेल में मोबाइल और नेटवर्क उपलब्ध है और ऐसे में उसे साजिशें रचने की छूट दी जा रही है।

अकाली दल के बिक्रम मजीठिया ने वीडियो शेयर की

अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉल ट्विटर पर शेयर की है और साथ ही लिखा है- कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी। अब हाल ही में बिश्नोई ने गुजरात जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी को ईद की बधाई दी, जिससे पता चलता है कि सलाखों के पीछे भी वह स्वतंत्र रूप से काम करने में सक्षम है।

बिक्रम मजीठिया ने कहा कि, पंजाब जेल से लाइव इंटरव्यू देने के बावजूद, पंजाब के सीएम और गृह मंत्री भगवंत मान ने जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया, लेकिन जांच में कोई नतीजा नहीं निकला। उसका गिरोह सलमान खान को धमकाता रहता है, खान के घर पर कई हमले कर चुका है। ऐसी गतिविधियाँ सार्वजनिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण जोखिम पैदा करती हैं, जब गैंगस्टर जेल में रहते हुए भी बिना रोक-टोक के काम कर सकते हैं।

मालूम रहे कि, इससे पहले लॉरेंस दिल्ली, राजस्थान और पंजाब की जेल में बंद रह चुका है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से बठिंडा जेल ले आई थी। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कस्टडी में भी रह चुका है।

लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दिया था इंटरव्यू

पिछले साल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक विस्फोटक इंटरव्यू सामने आया था और जमकर वायरल हुआ था। गैंगस्टर ने जेल से एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने जहां कई बड़े खुलासे किए थे तो वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर धमका दिया था।

गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा था कि, हम सलमान खान का अहंकार कभी न कभी जरुर तोड़ेंगे और उन्हें ठोस जवाब देंगे। सलमान खान ने हमारे इलाके में हिरण का शिकार करने के बावजूद माफी नहीं मांगी। उन्होंने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। हमारे समाज में जीव हत्या और हरे-भरे पेड़ों को काटना वर्जित है।

लॉरेंस ने कहा था कि सलमान खान को अपने कृत्य के लिए हमारे समाज के देवता के मंदिर आकर माफी मांगनी चाहिए थी। लेकिन सलमान ने ऐसा नहीं किया। वहीं लॉरेंस से जब कहा गया कि, सलमान ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है तो इसपर लॉरेंस ने कहा कि सलमान ने ऐसा कर बात और आगे बढ़ा दी। हमारी मांग मान लेते तो बात बढ़ती नहीं। लेकिन उन्हें ऐसा करना ही नहीं है। इसलिए सलमान को लेकर हम अपनी कार्रवाई करेंगे।

लॉरेंस ने कहा कि सलमान को हम शोहरत पाने के लिए या पैसों के लिए नहीं मारना चाहते हैं। सलमान खान ने जो किया है हम उसके लिए उन्हें मारेंगे। हमारा समाज सलमान खान के कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता। बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने सलमान खान को लगातार निशाने पर ले रखा है। लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम कैमरे पर सलमान खान को मारने की धमकी देता है।

लॉरेंस बिश्नोई के अलावा गोल्डी बराड़ की तरफ से सलमान खान को धमकी मिल चुकी है। मेल और फोन कॉल के जरिये सलमान खान को गोल्डी बराड़ की तरफ से धमकी दी गई। वहीं इससे पहले सलमान खान के पिता को एक लेटर मिला था। जिसमें कहा गया था सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला की तरह करेंगे।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है लॉरेंस बिश्नोई

आपको यह भी ध्यान रहे कि, लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है. लॉरेंस बिश्नोई की प्लानिंग से ही उसके गैंग ने सिद्धू की हत्या की। 29 मई को सिद्धू को मानसा इलाके में मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने पूरी जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ का कहना है कि, सिद्धू मूसेवाला में घमंड बहुत आ गया था। उसने हमारा कुछ नुक्सान भी किया। इसलिए उसे मार दिया।

धमकी बेचता है लॉरेंस, कई हैं खरीददार

हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि, नेता से लेकर तमाम कारोबारी उसे और उसके गैंग को खुद फोन करते हैं और कहते हैं उन्हें धमकी दी जाए। लॉरेंस बिश्नोई कहता है कि, हमारी तरफ से धमकी मिलने से उन्हें पुलिस की अच्छी-खासी सिक्‍योरिटी मिल जाती है। लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि, नेता और कारोबारी पुलिस सिक्‍योरिटी पाने के लिए उससे धमकी के बदले उसे खुद पैसे देते हैं।

NIA की पूछताक्ष में लॉरेंस बिश्नोई सब कबूल बैठा!

रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कस्टडी में पूछताक्ष के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया। NIA ने खालिस्तानी संगठनों को फंडिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए अप्रैल में बिश्नोई को कस्टडी में लिया था और उससे लंबी पूछताक्ष की थी। जहां इस दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई ऐसी बातें बताता चला गया जो कि चौंका देने वाली थीं। उसने रंगदारी के भी राज खोले।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि वह हर महीने ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलता था। शराब डीलरों, कॉल सेंटर के मालिकों, ड्रग सप्लायर्स और रियल एस्टेट बिजनेसमैन से हर महीने वसूली की जाती है। इस दौरान ही गैंगस्टर ने यह दावा किया कि कई सारे नेता और बिजनेसमैन उसे धमकी भरे कॉल करने के लिए खुद ही कहते हैं ताकि उन्हें पुलिस सिक्‍योरिटी मिल सके। इसके बदले वह खुद से पैसे देते हैं।

अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टरों से तालमेल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने आगे बताया कि उसने और उसके गैंग ने अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टरों से तालमेल बैठा रखा है। जो कि 'सिक्‍योरिटी के इस कारोबार' में उसका साथ दे रहे हैं। जिसके बदले उन्हें डील के मुताबिक कमीशन जाता है। बिश्नोई ने तो NIA को बताया कि उसने उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्‍ली के गैंगस्‍टर्स के साथ डील कर रखी है। लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार, अगर किसी विरोधी को खत्म भी करवाना होता है तो आपस में शूटर्स और हथियार भी शेयर करते हैं। बताया जाता है कि, NIA ने पूछताछ में सामने आई इन्‍फॉर्मेशन गृह मंत्रालय (MHA) को भेज दी है।

खालिस्तान के खिलाफ है लॉरेंस बिश्नोई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA द्वारा खालिस्‍तानी संगठनों को फंडिंग के सिलसिले में की गई पूछताछ को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि, वह खालिस्तान और खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ है। वह खालिस्तान के खिलाफ बगावत करता है। लॉरेंस का कहना है कि वह सिर्फ अपने साथी अपराधियों के साथ मिलकर अपना अपराध का व्यापार चलाना चाहता है। लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि, वह डी-कंपनी और दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भी है।