सलमान खान के पीछे क्यों पड़ा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? खुलासा- गैंग की थी ये चाहत...
Gangster Lawrence Bishnoi Salman Khan Threating Connection
Gangster Lawrence Bishnoi Salman Khan Threating Connection : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला काफी सुर्खियों में है| वहीं इसके साथ ही बेहद चर्चा में है कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई| वो इसलिए कि इस धमकी के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही शामिल है| यानि उसके गैंग के गुर्गों ने ही सलमान खान को जाने से मारने की धमकी दी है| बरहाल, कुछ भी हो सलमान खान के इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस काफी एक्शन में है| महाराष्ट्र गृह विभाग सलमान खान मामले की पूरी रिपोर्ट ले रहा है|
महाराष्ट्र पुलिस ने तीन गैंगस्टर गिरफ्तार किये ....
बीते दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े तीन गैंगस्टरों (सौरभ महाकाल, संतोष जाधव और उसके साथी नवनाथ सूर्यवंशी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है| पुलिस इनसे लगातार पूछताक्ष कर रही है| सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर भी इनसे पूछताक्ष जारी है| वहीं, सौरभ महाकाल ने सलमान खान के मामले में काफी कुछ खुलासा किया है| सौरभ महाकाल ने ही पिछले दिनों बताया था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गे राजस्थान के जालोर से मुंबई पहुंचे थे| इन्होंने यहां रेकी करते हुए सलमान खान के पिता को धमकी भरा पत्र छोड़ा और साथ ही यहां उससे मुलाकात की थी|
सलमान खान के पीछे क्यों पड़ा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? खुलासा- गैंग की थी ये चाहत...
इधर, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के पीछे क्यों पड़ा? उसे लेकर गैंग की एक बड़ी चाहत यानि तमन्ना सामने आई है| बताया जाता है कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान के पीछे पड़के उनसे जबरन पैसे वसूलना चाहता था| इसके साथ ही गैंग यह दिखाना चाहता था कि उसका रुतबा कितना है... गैंग की तमन्ना थी कि उसके प्रति लोगों में बड़े स्तर पर दहशत बढ़े| और सलमान खान एक चर्चित और दिग्गज हस्ती हैं| इसलिए गैंग सलमान खान के पीछे पड़ गया| क्योंकि सलमान खान का मामला इंटरनेशनल लेवल तक फैलेगा| यही नहीं, बताया जाता है कि सलमान खान के साथ-साथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बड़े-बड़े बिजनेसमैन और एक्टर्स से वसूली करने की योजना बना रखी थी| काफी हद तक सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है|
पत्र के जरिये दी गई थी सलमान खान को धमकी ...
बताते हैं कि, सलमान खान के पिता सलीम खान जब सुबह जॉगिंग पर निकले हुए थे तभी उन्हें एक लेटर मिला| जिसमें उन्हें और उनके बेटे सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई| जिसके बाद सलीम खान ने इस धमकी भरे लेटर को लेकर मुंबई पुलिस में जानकारी दी| वहीं, इस तरह की शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने भी तत्काल अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी थी| धमकी भरा लेटर पुलिस के पास है| आपको बतादें कि, इस धमकी को लेकर मुंबई पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है| सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है|
लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम दे चुका है सलमान खान को धमकी...
एक बार खुद लॉरेंस बिश्नोई ने सरेआम कैमरे के सामने कहा था कि अभी हमने कुछ नहीं किया है लेकिन हम जब करेंगे तब सबको पता चल जायेगा| हम सलमान खान को मारेंगे|
फिलहाल पंजाब पुलिस की रिमांड में लॉरेंस बिश्नोई...
आपको बतादें कि, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने अपनी रिमांड में ले लिया है और उससे लगातार पूछताक्ष जारी है| पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई की सात दिन की रिमांड मिली है| ध्यान रहे कि, पंजाब पुलिस बीते मंगलवार को दिल्ली पहुंची हुई थी| पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड देने की अर्जी लगाई गई| जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड दे दी और इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया गया| यहां आने के बाद लॉरेंस बिश्नोई को मानसा की अदालत में पेश किया गया| जहां से पुलिस को सात दिन की रिमांड हासिल हुई|