Goldy Brar Killed- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की हत्या होने की खबर; अमेरिका में हमलावरों ने गोलियों से भूना, मूसेवाला मर्डर में मास्टरमाइंड
BREAKING
झांसी अग्निकांड पर सरकार का ऐक्शन, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हटाए गए और 3 सस्पेंड, बच्चों की मौत पर गिरी गाज उत्तराखंड के लिए 139 करोड़ की आपदा राहत राशि स्वीकृत, सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार मोहाली में बंबीहा गैंग पर बड़ा एक्शन; एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 2 गुर्गे उठाए, पास से इतने हथियार मिले, ट्राइसिटी में वारदातें करनी थीं पंजाब में पुलिस-लॉरेंस बिश्नोई गैंग में मुठभेड़; एनकाउंटर में 2 गुर्गों को गिराया, घिरने पर गोलियां चलाने लगे, वसूली-हत्या के मामलों में आरोपी नरेंद्र मोदी को 20 साल तक ढूंढते रहे बैंक वाले; आखिर क्या थी वजह? क्यों हो रही थी तलाश, यहां जान लीजिए पूरा मामला, VIDEO

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की हत्या होने की खबर; अमेरिका में हमलावरों ने गोलियों से भूना, मूसेवाला मर्डर में मास्टरमाइंड, लॉरेंस का खास गुर्गा

Gangster Goldy Brar Killed In US Sidhu Moosewala Murder Mastermind

Gangster Goldy Brar Killed In US Sidhu Moosewala Murder Mastermind

Gangster Goldy Brar Killed: कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की हत्या होने की खबर सामने आ रही है। तमाम रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, अमेरिका में हमलावरों ने गोल्डी बराड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और इस हमले में उसकी मौत हो गई। दावे के मुताबिक, जिन हमलावरों ने गोल्डी बराड़ को मारा। वे डल्ला-लखबीर गैंग के जुड़े हुए हैं। गोल्डी बराड़ की हत्या की जिम्मेदारी उसके विरोधी डल्ला-लखबीर गैंग ने ही ली है। हालांकि, गोल्डी बराड़ की हत्या को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। जिसके चलते गोल्डी बराड़ की मौत पर लगातार संशय बरकरार है।

विदेश की धरती से भारत में साजिश रचता रहा

गोल्डी बराड़ मूल रूप से पंजाब के फरीदकोट जिले का रहने वाला है और उसका असली नाम सतिंदरजीत बराड़ है। गोल्डी बराड़ कनाडा और यूएस की धरती से भारत में संघीन अपराध को अंजाम देता रहा है। गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी साथी माना जाता है। लॉरेंस बिश्नोई के पीछे गैंग की पूरी बागडोर उसके ही हाथ में रही। गोल्डी बराड़ ने ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग को ओपरेट किया।

धमकाने, फिरौती मांगने और हत्या के कई मामले दर्ज

गोल्डी पंजाब के कई नेताओं को यहां तक की पंजाब पुलिस और डीजीपी और कई व्यापारियों को डरा-धमका चुका है। गैंगवार को लेकर वह फेसबुक पर पोस्ट करता रहता है। गोल्डी फेसबुक पर पोस्ट कर खुली धमकी देता है। सलमान खान और यो यो हनी सिंह को भी गोल्डी बराड़ की तरफ से धमकी जा चुकी है। बता दें कि, गोल्डी बराड़ भारत में हत्या, हत्या की कोशिश, फिरौती, ड्रग्स सप्लाई जैसे कई अपराधों को लेकर वांटेड है। पंजाब पुलिस गोल्डी बराड़ की तलाश में उसके पीछे पड़ी थी।

आतंकी घोषित किया गया

इसी साल 1 जनवरी 2024 को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर भारत सरकार का बड़ा एक्शन देखने को मिला था। गोल्डी बराड़ को UAPA के तहत आतंकी घोषित कर दिया गया था। भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया था कि, गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंध रखता है और उसे आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है।

जारी हो चुका था रेड कॉर्नर नोटिस

इंटरपोल सेक्रेटेरिएट जनरल (आईपीएसजी), फ्रांस की ओर से गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका था। उसके खिलाफ 15 जून 2022 को लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। इसके बाद 12 दिसंबर 2022 को गोल्डी बराड़ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। गोल्डी बराड़ साल 2023 में कनाडा के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में 15 वें स्थान पर था।

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में मास्टरमाइंड

ध्यान रहे कि, 29 मई को 28 साल के सिद्धू मूसेवाला (Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala) की पंजाब के मानसा जिले के जवाहर गांव के नजदीक हत्या कर दी गई थी। कारों में सवार होकर आए लॉरेंस गैंग और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गों ने सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से छलनी-छलनी कर डाला था। सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर साइड और सामने से कई राउंड फायर किए गए थे। फिलहाल, सिद्धू के आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

वहीं, दो को तो पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर ढेर कर दिया था। लेकिन मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ पुलिस के हाथ नहीं आया। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने पूरी जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ का कहना था कि, सिद्धू मूसेवाला में घमंड बहुत आ गया था। उसने हमारा कुछ नुकसान भी किया। इसलिए उसे मार दिया। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ दोनों सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी हैं। लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की जेल में बंद है।