सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ 1 करोड़ रुपए एक्सटॉर्शन मामले में भगौड़ा घोषित
Rs 1 Crore Extortion Case
चंडीगढ़। Rs 1 Crore Extortion Case: कनाडा में बैठ कर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या(Murder of Punjabi singer Sidhu Musewala) करवाने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (34) को चंडीगढ़ जिला अदालत ने 1 करोड़ रुपए एक्सटॉर्शन मामले(Rs 1 Crore Extortion Case) में भगौड़ा घोषित कर दिया हे ।सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था।
कनाडा में बैठ कर पंजाबी सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ चंडीगढ़ के एक बिजनेसमैन की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की बिजनेसमैन को 25 जनवरी को कॉल आई थी केस के मुताबिक, शहर के बिजनेसमैन को इसी वर्ष 25 जनवरी को वॉट्सऐप कॉल आई थी। कॉलर ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया था और 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। हालांकि इतनी भारी रकम देने में बिजनेसमैन ने असमर्थता जताई थी, लेकिन गोल्डी ने उसे कहा कि वह उसे दोबारा कॉल करेगा।
शिकायतकर्ता को 27 जनवरी को फिर एक कॉल आई। कॉलर ने कहा कि अगर फिरौती की रकम नहीं दी गई तो उसके बच्चों को किडनैप कर लिया जाएगा। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह 5 लाख रुपए दे सकता है, मगर उस पर 25 लाख देने का दबाव डाला गया। 10 लाख और 15 लाख रुपए 2 किश्तों में मांगे गए।
वहीं कोर्ट ने इस मामले में चंडीगढ़ के गांव किशनगढ़ निवासी मंजीत सिंह पर भी आरोप तय कर दिए हैं। केस में अब ट्रायल शुरू होगा। मामले में IPC की धारा 387, 120 बी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। 29 नवंबर को केस में सुनवाई हो
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: