उन्नाव: संदिग्ध हालातों में गैंगरेप पीड़िता के घर में लगी आग, दो मासूम झुलसे
Gangrape Victim's House Caught Fire
उन्नाव: Gangrape Victim's House Caught Fire: उत्तर प्रदेश के उन्नाव के मौरावां में गैंगरेप पीड़ित किशोरी(gang rape victim) के घर में संदिग्ध हालात में आग लग गई. इस घटना में किशोरी का चार माह का बच्चा झुलस गया. वहीं, आग से पीड़िता की तीन महीने की बहन भी झुलस गई है. दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग(fire department) की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
हालांकि, इस घटना में पीड़ित किशोरी की मां ने बेल पर छूटकर आए रेप के आरोपियों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. वहीं, सीओ संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि शाम 6 बजे मौरावां थाना क्षेत्र के एक गांव के घर में आग लग गई थी. इस घटना में दो बच्चे झुलस गए हैं. पुलिस मामला दर्ज़ करके घटना की जांच में जुटी हुई है.
पिछले साल 13 साल की बच्ची से गांव के ही तीन युवकों ने रेप की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद बच्ची प्रेग्नेंट हो गई थी. यहां के जिला अस्पताल में बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया था. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था. हालांकि, अभी आरोपी बेल पर जेल से छूटकर गांव आए हैं.
पीड़िता के परिजनों ने लगाए आरोप (The relatives of the victim made allegations)
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, आरोपी केस को रफा-दफा करने का दबाव बना रहे हैं. इसी बीच, सोमवार को घर में आग लगने की घटना हुई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बताया कि हाल ही में पीड़िता के पिता पर भी जानलेवा हमला किया था.
पुलिस घटना की जांच में जुटी (Police engaged in investigation of the incident)
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, पुलिस के अधिकारियों ने पीड़िता की मां को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम पूरी घटना की जांच में लगी हुई है. वहीं, डॉक्टरों की एक टीम दोनों बच्चे के इलाज में जुटे हुए हैं. घटना के बाद से गैंगरेप पीड़िता के परिजन दहशत में हैं.
यह पढ़ें:
महापौर पद पर 25 व पार्षद पद 1566 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, नामांकन का आज आखिरी दिन