बिहार में बाढ़ का कहर: समस्तीपुर के 6 स्कूलों में घुसा गंगा का पानी
Ganga river water level Samastipur
Ganga river water level Samastipur: समस्तीपुर जिले से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में दो दिनों से जारी वृद्धि के कारण एक बार फिर गंगा दियारा इलाके के छह स्कूलों में पानी घुस गया है। लोगों का कहना है कि जलस्तर में अगर वृद्धि लगातार जारी रही तो आधे से ज्यादा स्कूलों में पानी भर जाएगा। अभी जिन स्कूलों में पानी भरा है वहां के बच्चे को दूसरे ऊंचे स्थान वाले स्कूलों के साथ टैग किया गया है। हालांकि इसके बाद बच्चों की उपस्थिति काफी प्रभावित हुई है, बहुत कम बच्चे ही स्कूल पहुंच रहे हैं। वहीं, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण दियारा इलाके की फसल भी डूब गई है। कुछ सड़कों पर भी जल भराव हो गया है। इलाके का नजारा समुद्र सा दिख रहा है।
गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण पटोरी अनुमंडल क्षेत्र का मोहनपुर प्रखंड ज्यादा प्रभावित होता है। इस प्रखंड के जौनपुर मटियौर, डुमरी दक्षिणी और हरदासपुर पंचायत शामिल हैं। इन इलाकों की करीब 15 हजार की आबादी गंगा के पानी से प्रभावित है। हरदासपुर पंचायत के ही तीन प्राथमिक विद्यालय बाढ़ के पानी में डूब गए हैं, जिससे वहां पढ़ाई रोक दी गई है। हरदासपुर पूरी तरह से गंगा नदी के पेट में बसा हुआ है। हरदासपुर के प्राथमिक विद्यालय को दूसरे स्कूलों के साथ टैग किया गया है, लेकिन बच्चों की उपस्थिति काफी कम है।
दूसरी ओर, मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के बाबा पट्टी, आनंदगोलबा, सुल्तानपुर, घटहा टोल, दुबहा और बहापार गांव में किसानों की फसलें डूब चुकी हैं। घर आदि के चारों ओर पानी भर गया है। वहीं, एसकेजे अपग्रेड हाई स्कूल, मनिहार मिडिल स्कूल और महावीर स्थान चकला पानी से घिर गया है। इस वजह से यहां के विद्यार्थियों को मनिहार हाई स्कूल से टैग किया गया है। हालांकि वहां इन स्कूलों के मात्र 65 बच्चे ही पहुंच रहे हैं।
स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि अभिभावक चारों ओर लगे पानी के कारण बच्चों को भेजना नहीं चाह रहे हैं। हालांकि स्कूल खोला जा रहा है, पठन-पाठन कार्य चल रहा है। उधर, गंगा में आई बाढ़ के कारण इस इलाके की करीब 25 हजार की आबादी बाढ़ जैसी पीड़ा झेल रही है। सड़कों पर भी एक से डेढ़ फुट पानी भरा हुआ है।
पटोरी के अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार पांडे ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के मोहनपुर और मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के दियारा इलाके के कुछ स्कूलों में गंगा नदी का पानी भर गया है। इन स्कूलों के बच्चों को ऊंचे स्कूल वाले स्थल से टैग किया गया है।
यह पढ़ें:
सोनपुर IDBI बैंक लूट कांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख में 9 लाख बरामद
बिहार : अधिकांश नदियों के जलस्तर में वृद्धि, पटना में गंगा व पुनपुन खतरे के निशान से ऊपर
झारखंड की 50 लाख महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये देने की योजना, सभी जिलों में लगे कैंप