हरियाणा: गैंगवार से दहला सोनीपत, गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई की गोलियों से भूनकर हत्या
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरियाणा: गैंगवार से दहला सोनीपत, गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई की गोलियों से भूनकर हत्या

Gang war rocks Sonipat

Gang war rocks Sonipat

Gang war rocks Sonipat: हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर गैंगवार से धरती लाल हो गई। सोनीपत के गांव बरोना में गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बृजेश पुत्र हरिकिशन को 15 से ज्यादा गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया है। मृतक बृजेश कुमार का भाई रवि उर्फ मुनिया नीरज बवाना गैंग का शार्प शूटर है।

वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत खरखोदा थाना पुलिस के साथ एसटीएफ सोनीपत और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची। सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया। फिलहाल पुलिस हत्याकांड की गंभीरता से जांच कर रही है।

भाऊ गैंग के तीन शूटर ढेर

बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में सोनीपत में भाऊ गैंग के तीन शूटर एसटीएफ सोनीपत व दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गए थे। दिल्ली की टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी और एसटीएफ सोनीपत की टीम ने छिन्नौली रोड पर नाका लगा रखा था। नाका पर पुलिस को देख तीनों ने 25 से 30 राउंड फायर किए जिसमें पुलिस ने बचाव में फायरिंग की तो तीनों घायल हो गए थे। इसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।

यह पढ़ें:

फरीदाबाद में आज गरजेंगे अमित शाह

लोगों ने दिया आशीर्वाद बोले, विजय को बडख़ल से दिलाएंगे हरियाणा में सबसे बड़ी जीत

छंटनी व नामांकन वापस लेने के बाद जिला फरीदाबाद की सभी छह विधानसभा से 64 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव