हरियाणा: गैंगवार से दहला सोनीपत, गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई की गोलियों से भूनकर हत्या
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

हरियाणा: गैंगवार से दहला सोनीपत, गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई की गोलियों से भूनकर हत्या

Gang war rocks Sonipat

Gang war rocks Sonipat

Gang war rocks Sonipat: हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर गैंगवार से धरती लाल हो गई। सोनीपत के गांव बरोना में गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बृजेश पुत्र हरिकिशन को 15 से ज्यादा गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया है। मृतक बृजेश कुमार का भाई रवि उर्फ मुनिया नीरज बवाना गैंग का शार्प शूटर है।

वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत खरखोदा थाना पुलिस के साथ एसटीएफ सोनीपत और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची। सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया। फिलहाल पुलिस हत्याकांड की गंभीरता से जांच कर रही है।

भाऊ गैंग के तीन शूटर ढेर

बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में सोनीपत में भाऊ गैंग के तीन शूटर एसटीएफ सोनीपत व दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गए थे। दिल्ली की टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी और एसटीएफ सोनीपत की टीम ने छिन्नौली रोड पर नाका लगा रखा था। नाका पर पुलिस को देख तीनों ने 25 से 30 राउंड फायर किए जिसमें पुलिस ने बचाव में फायरिंग की तो तीनों घायल हो गए थे। इसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।

यह पढ़ें:

फरीदाबाद में आज गरजेंगे अमित शाह

लोगों ने दिया आशीर्वाद बोले, विजय को बडख़ल से दिलाएंगे हरियाणा में सबसे बड़ी जीत

छंटनी व नामांकन वापस लेने के बाद जिला फरीदाबाद की सभी छह विधानसभा से 64 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव