पुलिस ने जुआ खेलने वाले रंगे हाथों दबोचे
पुलिस ने जुआ खेलने वाले रंगे हाथों दबोचे
मोहाली। खरड़ सिटी पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी खरड़ के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खरड़ अनाज मंडी में पंजाब सरकार की लॉटरी की आड़ में दड़ा सट्टा लगाने का धंधा किया जा रहा है। पुलिस पार्टी द्वारा रेड करके राजेश कुमार व प्रेम राज को मौके पर गिरफ्तार कर लिया । जबकि इनके साथी सुरिंदर सिंह, तीर्थ, सतीश प्रधान तथा लाल सिंह मौके से फरार हो गए। उन्होंने आगे बताया कि गिरफतार किए गए दोनो आरोपियों के पास से 4460 रूपये, 29 पंजाब सरकार की लाटरी की 50-50 रूपये वाली टिकटें तथा 29 दड़ा सट्टा लगाने की बुकें बरामद की गई है। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी खरड़ में 420 आईपीसी, 13 ए गैबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होने बताया कि कथित आरोपी राजेश कुमार व प्रेम राज को खरड़ अदालत में पेश किया गया । अदालत ने दोनो आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों को गिरफतार करने के लिये छापेमारी की जा रही है।