हिमाचल की बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से हुई की तबाही देखकर हैरान हुए गड़गरी; 400 करोड़ देने का ऐलान
- By Arun --
- Tuesday, 01 Aug, 2023
Gadgari was surprised to see the devastation caused by rains, floods and landslides in Himachal, ann
कुल्लू:बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से हुई बर्बादी का हाल जानने मंगलवार को हिमाचल पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तबाही का आलम देखकर दंग रह गए। उन्होंने बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए फोरलेन, नेशनल हाईवे और नदियों के किनारों पर रिटेनिंग वॉल बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये की घोषणा की है। गडकरी के दौरे पर राज्य के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद थे।
दौरे के बाद यहां प्रेसवार्ता में गडकरी ने कि सेतु भारतम परियोजना, सीआरएफ के तहत हिमाचल प्रदेश को 400 करोड़ रुपए का आवंटन किया जा रहा है। 130 करोड़ रुपये पहले ही दे जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फोरलेन व एनएच को जो भी नुकसान हुआ है, उसकी मरम्मत के लिए जितना पैसा लगेगा, खर्च किया जाएगा। क्षतिग्रस्त टू लेन रोड के लिए राज्य सरकार के 280 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके तहत 80 करोड़ रुपये तुरंत जारी किए जा रहे हैं।