पिंजौर में G20 के मेहमानों की यादवेंद्र गार्डेन में आज रात को होगा डिनर
- By Sheena --
- Friday, 31 Mar, 2023

G20 guests will have dinner tonight at Yadvendra Garden in Pinjore
पिंजौर में G20 के मेहमानों की यादवेंद्र गार्डेन में आज रात को डिनर होगा। इससे पहले डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में ट्रायल किया गया। अतिथियों की बसों को कड़ी सुरक्षा में पिंजौर गार्डेन मे लाया गया। सीपी, डीसीपी, एसपी, इंस्पेक्टरों समेत 300 पुलिस कर्मचारी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।