Cancelled Trains List| दिसंबर से फरवरी के बीच कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें; चंडीगढ़-कालका और अमृतसर से इन ट्रेनों को रोका गया

दिसंबर से फरवरी के बीच कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें; चंडीगढ़-कालका और अमृतसर से इन ट्रेनों को रोका गया, यात्रा प्लान करने से पहले देख लें लिस्ट

Full List of Cancelled Trains Due To Winter and Fog Weather

Full List of Cancelled Trains Due To Winter and Fog Weather

Cancelled Trains List: कहीं आने-जाने के लिए लोग सबसे ज्यादा ट्रेन में यात्रा करते हैं। लेकिन ऐसे में अगर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाए तो फिर लोगों के बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी। खासकर तब जब लोग अपनी यात्रा प्लान किए बैठे तो और उन्हें ऐन मौके से यह पता चले कि उनकी ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। हालांकि, लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा पहले ही कैंसिल होने वाली ट्रेनों की जानकारी दे दी जाती है। मगर कई बार लोगों ये जानकारी मिल नहीं पाती। फिलहाल, रेलवे ने अब दिसंबर से जनवरी एवं फरवरी तक कैंसिल रहने वाली ट्रेनों की जानकारी दी है।

रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कई ट्रेनें  सर्दी के मौसम और कोहरे के चलते पूरी तरह से कैंसिल की गईं हैं जबकि कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में आंशिक रूप से कैंसिल की गईं हैं। बताया जाता है कि, उत्तर रेलवे ने इस सर्दी में अंबाला डिवीजन में 30 ट्रेनों को 1 दिसंबर से पूरी तरह से कैंसिल करने की सिफ़ारिश की थी। कैंसिलेशन से अधिकांश प्रभावित होने वाली ट्रेनों में चंडीगढ़, अंबाला, कालका और अमृतसर से अप-डाउन होने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

कौन सी ट्रेनें कैंसिल हुईं?

14218- ऊंचाहार एक्सप्रेस को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया गया है। चंडीगढ़ से चलकर प्रयागराज को जाने वाली यह ट्रेन 1 दिसम्बर से ही कैंसिल हो गई थी। जबकि प्रयागराज से चलकर चंडीगढ़ आने वाली 14217- ऊंचाहार एक्सप्रेस 2 दिसम्बर से कैंसिल की जा रही है। अब 14218-17 को 1 मार्च 2024 से चलाया जाएगा। इसी प्रकार चंडीगढ़-अमृतसर (12241-42), कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (14503-04), नागल डैम-अमृतसर (14506-05), 14615-16 लाल कुआं-अमृतसर, 14629-30 फिरोजपुर-चंडीगढ़, अंबाला-श्री गंगानगर (14525-26) और समेत अन्य ट्रेनें दिसंबर से फरवरी के बीच कैंसिल रहने वाली हैं। आप और अधिक अपडेटेड जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।