भगौडा आरोपी गिरफ्तार।

भगौडा आरोपी गिरफ्तार।

भगौडा आरोपी गिरफ्तार।

भगौडा आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस प्रेस नोट दिनांक 01 मार्च 2022
 
 
भगौडा आरोपी गिरफ्तार।
             जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के आदेशानुसार भगौडे अपराधियों की धर-पकड तेज करते हुए भगौडे आरोपी नरेंद्र कुमार पुत्र जगदीश चन्द वासी गोगपुर थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।
            जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि आरोपी नरेंद्र कुमार पुत्र जगदीश चन्द वासी गोगपुर थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को थाना शहर थानेसर के अन्तर्गत वर्ष 2018 में लेन-देन के मामले में श्री शेर सिंह, जेएमआईसी, कुरुक्षेत्र की अदालत से दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को भगौडा अपराधी घोषित कर दिया गया था । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही थी। दिनांक 28 फरवरी 2022 को अपराधी पकडो प्रकोष्ठ के उप निरीक्षक दलबीर सिंह, हवलदार शीशपाल, गुरलाल व एसपीओ सुखविन्द्र सिंह की टीम ने भगौडे आरोपी नरेंद्र कुमार पुत्र जगदीश चन्द वासी गोगपुर थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। जिसको माननीय अदालत में पेश किया गया ।

दुकानों से धोखाधडी से सामान खरीदने का आरोपी गिरफ्तार

            जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने दुकानों से धोखाधडी से सामान खरीदने के आरोपी को किया गिरफ्तार । थाना कृष्णा गेट पुलिस ने शहर की विभिन्न दुकानों से धोखाधडी से सामान खरीदने के आरोपी अभिषेक सेतिया उर्फ़ साहिल पुत्र सतपाल वासी केशव विहार पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार  करने में सफलता हासिल की है । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।
            जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 24 फ़रवरी 2022 को कुरुक्षेत्र पुलिस को दी अपनी शिकायत में शहर के दुकानदारों ने बताया कि अभिषेक सेतिया उर्फ़ साहिल पुत्र सतपाल वासी केशव विहार पेहवा जिला कुरुक्षेत्र ने शहर के कईं दुकानदारो को विश्वाश में लेकर उनसे लाखों रुपये का सामान ख़रीदा था । जब इन दुकानदारो ने पैसे मांगे तो उसने गलत हस्ताक्षर करके उनको चैक दे दिए थे । जब उन दुकानदारों ने बैंक में चैक जमा करवाये तो पता चला की चैक पर हस्ताक्षर गलत किये गये हैं। जब दुकानदारों ने इस बारे आरोपी से बात की तो उसने उनको जान से मारने की धमकी दी । आरोपी ने शहर थानेसर के 03 दुकानदारों से धोखे से लाखों रुपये का सामान खरीद किया तथा पैसे ना देकर नकली हस्ताक्षर करके चैक दे दिए थे । जिनकी शिकायत पर थाना कृष्णा में मामला दर्ज करके जाँच सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार को सौंपी गई ।  
           दिनांक 28 फ़रवरी 20 22 को थाना कृष्णा गेट प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, उप निरीक्षक ऋषि पाल, सिपाही हुसन लाल व सतविन्द्र सिंह की टीम ने मामले के आरोपी अभिषेक सेतिया उर्फ़ साहिल पुत्र सतपाल वासी केशव विहार पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर माननीय अदालत के आदेश से 01 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी के कब्ज़ा से 02 इन्वर्टर व 09 बैटरी बरामद की गई ।  आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।  
 
यातायात पुलिस ने चलाया स्पैशल चैकिंग अभियान, नियम तोड़ने वालों के काटे चालान
            भारतवर्ष में सड़क दुर्घटनाओ का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। देश में बिमारियों से ज्यादा मौतें सडक दुर्घटनाओं से होती हैं। आंकडों के अनुसार भारत वर्ष में हर साल करीब 4.5 लाख सडक हादसों में करीब 1.50 लाख लोगों की मौत हो जाती है। सडक दुर्घटनाओं के मामले में भारत अग्रिम देशों में शामिल हैं। हादसों का मुख्य कारण है यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता न होना है । इसी कडी में पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला के आदेशानुसार जिला यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2022 को नेशनल हाईवे पर एक स्पैशल चैकिंग अभियान चलाया । यातायात पुलिस द्वारा नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए ।
            इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 28 फरवरी 2022 को जिला यातायात पुलिस द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रमेश चन्द के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जगदीश जागलान व सतबीर सिंह की टीम द्वारा हाईवे पर एक स्पैशल चैकिंग अभियान चलाया । नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है । इसी सम्बन्ध में जिला यातायात पुलिस ने नेशनल हाइवे पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरुक किया गया । अकसर देखा जाता है कि भारी वाहन चालक ओवरटेक लेन में अपने वाहनों को चलाते हैं जबकि इन वाहनों के लिए सडक के बाईं ओर की लेन निर्धारित की गई है। इस तरह के वाहन चालकों के लेन चेंज के चालान किए गए ।
            जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए चलाए गये इस विशेष अभियान के तहत वाहन चालकों को जागरुक करने के साथ-साथ यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत लेन चेंज के 35 चालान किये गये