Haryana : हिसार में पूर्व सरपंच के बेटे की 250 रुपए को लेकर हत्या, दोस्त ने ही किया सिर पर ईंट से वार
Friend's murder for 250 rupees
Friend's murder for 250 rupees : हिसार। इंसान की जिंदगी इतनी सस्ती हो गई है कि किसी भी छोटी सी बात पर हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसी ही एक घटना हरियाणा के हिसार के मययड़ में पूर्व सरपंच ओमप्रकाश के बेटे विकास की साथ हुई। 29 वर्षीय विकास की अपने ही दोस्त संदीप के साथ रात को शराब पीने के दौरान कहा सुनी हो गई। दोनों का 250 रुपए को लेकर झगड़ा हुआ था। इस पर संदीप ने विकास के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। पूर्व सरपंच ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी दो बड़ी बेटियां हैं और विकास सबसे छोटा लडक़ा था। छोटी बेटी मंजू भिवानी में शादीशुदा है, अपने बच्चों सहित घर पर आई हुई थी। विकास विवाहित था और उसकी दो लड़कियां व एक लडक़ा है।
विकास ने बहन को दी थी सूचना झगड़े की सूचना
ओमप्रकाश ने बताया कि उसका बेटा विकास कल दिन में 2 बजे कोई काम होने की बात कहकर घर से चला गया। रात्रि ढाई बजे विकास ने अपनी बहन मंजू को फोन करके कहा कि संदीप के साथ कहासुनी हो गई और वह जाति सूचक गालियां दे रहा है। संदीप कह रहा है कि मेरे 250 रुपए दे नहीं तो जान से मार दूंगा। दोनों खरड रोड पर सुरेश सैनी की दुकान के पास हैं। मंजू ने सोचा कि विकास मजाक कर रहा है और फोन सुनने के बाद सो गई।
सुबह गली में पड़ा मिला विकास का शव
इसी बीच संदीप ने विकास के सिर पर ईंट से वार कर दिए। विकास लहूलुहान अवस्था में घर पहुंचने से पहले ही गली में गिर पड़ा। सुबह जब उसके पिता ओमप्रकाश पांच बजे घर से बाहर निकले तो उन्हें विकास का शव गली में पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में ले लिया। ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें....
ये भी पढ़ें....
Panchkula : कूड़े में मिला नवजात बच्चे का शव, क्षेत्र में सनसनी, पुलिस मौके पर पहुंची