जन्मदिन की पार्टी में दोस्त की हत्या का मामला

जन्मदिन की पार्टी में दोस्त की हत्या का मामला

जन्मदिन की पार्टी में दोस्त की हत्या का मामला

जन्मदिन की पार्टी में दोस्त की हत्या का मामला

दोनो आरोपी दोस्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

जगराओं (दीपक जैन ): शहर से कुछ दूरी पर स्थित गांव हांस कलां में जन्मदिन की पार्टी में मोबाइल को लेकर दोस्त की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियो को थाना सदर की पुलिस ने करीब दस दिनो बाद अखिरकार हत्या आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो आरोपियो को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा पकडे आरोपियो की पहचान मनदीप सिंह निवासी दशमेश नगर जगराओं और हरप्रीत सिंह निवासी गांव पुडैण के रूप में हुई थी। 
          इस सबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर के इंचार्ज जसपाल सिंह ने बताया कि करीब दस दिन पहले गांव हांस कलां में हरप्रीत सिंह उर्फ बब्बी पुत्र चमकौर सिंह निवासी गांव हांस कलां का जन्मदिन था हरप्रीत ने जन्मदिन मनाने के लिए लखबीर सिंह निवासी हांस कलां, रणदीप सिंह व रविंदरजीत सिंह दोनो भाई निवासी गांव पुडैण, मनदीप सिंह निवासी दशमेश नगर जगराओं, हरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव पुडेण व अर्श के घर गांव हांस कलां में इक्कठा हुए वहा घर पर केक काटने के बाद सभी दोस्त जन्मदिन की पार्टी को लेकर गांव हांस कलां में चचराडी रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक चिकन हट पर चले गए वहां पर खाना पीना शुरू किया ही था तो दोस्तो ने मनदीप को जन्मदिन के गिफ्ट के रूप में हरप्रीत को अपना मोबाइल देने को कहा लेकिन मनदीप ने अपना फोन दूसरे हरप्रीत को दे दिया जिसको लेकर दोस्तो में बहस हो गई तो वह आरोपी हरप्रीत व मनदीप को चिकन हट में छोड कर बाहर आ गए थे जिसके बाद दोनो आरेपी बाहर आकर दोस्तो संग बहसबाजी करने लगे और इसी दौरान मनदीप ने चाकू निकाल कर हमला करना शुरू कर दिया। 
        जब रणदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी पुजैण चाकू छीनने लगा तो आरोपी हरप्रीत ने उसे पीछे से पकड लिया और मनदीप ने चाकू मार दिया था जब बाकी के दोस्त आरोपियो को पकडने लगे तो आरोपियो ने उन पर भी हमला कर मृतक के भाई समेत तीनो को घायल कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई रविंदर सिंह के बयानो पर मनदीप व हरप्रीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था अब पुलिस ने दोनो आरोपियो को दस दिनो बाद गिरफ्तार कर लिया।