Himachal Weather Forecast: रोहतांग, बारालाचा सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हल्की बर्फबारी हुई, येलो अलर्ट किया गया जारी
- By Arun --
- Wednesday, 14 Jun, 2023
Fresh light snowfall on high peaks including Rohtang, Baralacha, yellow alert issued
शिमला:प्रदेश में रोहतांग, बारालाचा सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हल्की बर्फबारी हुई है। जबकि कुछ स्थानों पर वर्षा हुई है। बर्फबारी और वर्षा के बावजूद पारा बढ़ा है। ऊना का अधिकतम तापमान एक बार फिर 40 पर पहुंच गया है। अधिकतम तापमान में सबसे अधिक वृद्धि ऊना में 2.4 डिग्री की दर्ज की गई है। जबकि डलहौजी में छह मिलीमीटर, कांगड़ा और मनाली में भी वर्षा हुई है। न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, किन्नौर और लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी जिलों में तीस से चालीस किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने व ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऊंचे क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। मंगलवार को सुबह से बादलों के साथ हल्की धूप खिली रही।