बीपीएल परिवारों की होगी मुफ्त मेडिकल जांच: मनोहर लाल
बीपीएल परिवारों की होगी मुफ्त मेडिकल जांच: मनोहर लाल
जन्म दिन के महीने में होगा चैकअप
हर सिर को छत देगा हाउसिंग फॉर ऑल
Free Medical Examination : चंडीगढ़, 30 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एक लाख 80 हजार रुपये या उससे कम आय वर्ग के परिवार के सदस्यों का फ्री मेडिकल हैल्थ चैकअप कराया जाए। जिस महीने में परिवार के जिस भी सदस्य का जन्मदिन हो, उसी महीने उसका मेडिकल चैकअप किया जाए। यह प्रक्रिया साल भर चलेगी और इससे सभी पात्र परिवार के सदस्य कवर हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री मंगलवार को बजट घोषणाओं पर विभागानुसार की समीक्षा बैठक के दौरान बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने बजट के दौरान की गई घोषणाओं पर एक-एक विभाग के अनुसार संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
हर परिवार के सिर पर छत देना सरकार का लक्ष्य है, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग जल्द से जल्द इस काम को पूरा करे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हाउसिंग फॉर ऑल विभाग सर्वे का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करे। उन्होंने कहा कि तीनों विभाग सर्व प्रथम नोडल अधिकारी नियुक्त करे, जो इस पूरी प्रक्रिया को संभाले।
ब्लॉक वाइज फुल टाइम टेबल तैयार किया जाए। इसके पश्चात तीनों विभाग परिवहन विभाग के साथ मिलकर एक संयुक्त बैठक करे और इन शैक्षणिक संस्थानों में परिवहन की व्यवस्था को सुनिश्चित करे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हर परिवार को फूड टेस्टिंग की जरुरत पड़ती है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को यह योजना जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के बड़े अस्पतालों में विश्राम स्थल व सराय बनाने के लिए तत्काल मॉडल तैयार किया जाए। इसके लिए विभाग जमीन, उसके डिजाइन और संचालन व रखरखाव को लेकर मॉडल बनाए।