सैक्टर 49 डी हाऊसिंग बोर्ड फलैटस में फ्री हेल्थ चैक अप कैंप का आयोजन
Free Health Check Up Camp Organized
Free Health Check Up Camp Organized: भारत विकास परिषद चंडीगढ़ की साऊथ जोन शाखा न० सात द्वारा आज सैक्टर 49 डी हाऊसिंग बोर्ड फलैटस में फ्री हेल्थ चैक अप कैंप का आयोजन किया गया परिषद के प्रधान दयाल सिंह रावत की अध्यक्षता में यह आयोजन किया गया भारत विकास परिषद साऊथ जोन शाखा न० सात के मिडिया प्रभारी शशी प्रकाश पांण्डे ने बताया कि इसमें 70 लोगों का फ्री हैल्थ चैक अप किया गया जिसमें डेंटल का मेडिसिन का कानो का चैक अप किया गया मैड पार्क होसपिटल फैस आठ बी सैक्टर 74 मोहाली से डाक्टर की टीम उपस्थित रही भारत विकास परिषद चंडीगढ़ के अध्यक्ष पी. के शर्मा व साऊथ जोन के कोडीनेटर डा० एम के विरमानी,साऊथ जोन शाखा न० सात के प्रधान दयाल सिंह केशीयर गुलशन कुमार नारंग, सचिव चुन्नी लाल धिमान कोडिनेटर संदीप खन्ना, डा० रजनी कूखरेजा,आर० के चुन्नी नीरज सेमवाल, मिडिया प्रभारी शशी प्रकाश पांण्डे व उनकी पूरी कार्यकरणी व सदस्य मौजूद रहे.
मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के ऐरीया पार्षद व डिप्टी मेयर राजेन्द्र शर्मा ने शिरकत करी