Free food and cold drink in Indian Railway for passengers.

Indian Railways: अब ट्रैन में खाना मिलेगा Free! देखें और कौन सी सुविधाएं देगी भारतीय रेलवे 

Free food and cold drink in Indian Railway for passengers.

Free food and cold drink in Indian Railway for passengers.

Indian Railways News: अगर आप भी ट्रेनों में ज्यादा सफर करते है तो ये खबर आपके लिए है। जी हां, आपको जानकर ये ख़ुशी होगी की अब ट्रेन में खाना फ्री में मिलेगा। इसके आलावा आपको खाने के साथ कई और सुविधाएं मिल सकती है। या फैसला इंडियन रेलवे (Indian Railways) की तरफ से लिया गया है। रेलवे और IRCTC की तरफ से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन यात्रियों को कई बार इसके बारे में जानकारी नहीं होती है तो वह उनका फायदा नहीं ले पाते हैं।

खाने के साथ कोल्डड्रिंक भी है फ्री
आपको बता दें अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो IRCTC की तरफ से आपको फ्री खाने के साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक और पानी के लिए भी कोई भी पैसा खर्च नहीं करना होता है, लेकिन ऐसा सिर्फ तब ही होगा जब आपकी ट्रेन देरी से चल रही हो। ये खाना आईआरसीटीसी की ओर से आपको एकदम फ्री दिया जाता है। 

Railway Passengers Can Now Get Free Food Inside The Trains; But They Need  To Do This.. – Trak.in – Indian Business of Tech, Mobile & Startups

रेलवे की तरफ से मिल रही है कई सुविधाएं 
ऐसे में आपको कुछ सोचने की जरूरत नहीं है। आप रेलवे की इस तरह की सुविधाओं का लुत्फ आसानी से ले सकते हैं। यह आपका अधिकार है। इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक ट्रेन के लेट होने पर आई.आर.सी.टी.सी की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्‍का भोजन दिया जाता है।

Free meals on late Rajdhanis, Shatabdis

आप कब ले सकते हैं इस सुविधा का फायदा?
IRCTC
के नियमों की तरफ से आपको ये सुविधा तब तक मिल सकती है जब आपकी ट्रेन 2 घंटे या फिर इससे ज्यादा लेट होगी। यह सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को दी जाती है। यानी कि शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर बहुत काम की साबित हो सकती है।  

Train Running Late? You Are Entitled to Free Meal on Board Indian Railways

नाश्ते में क्या मिलेगा यात्रियों को?
यात्रियों को ट्रेन में नाश्ते में चाय-कॉफी और बिस्किट भी मिलते हैं। शाम के खाने में चाय या कॉफी और चार ब्रेड स्लाइस (ब्राउन/व्हाइट), एक बटर चिपलेट दिया जाता है। इसके अलावा दोपहर में यात्रियों को रोटी, दाल और सब्जी आदि फ्री में मिलती हैं। कई बार इसमें पूरी भी दी जाती हैं। अगर आपकी ट्रेन 2 घंटे लेट चल रही है तो 2 घंटे से अधिक की देरी पर आप नियम के अनुसार खाना मंगवा सकते हैं। 

Indian Railways gives free food if Train is delayed more than two hours: इस  खास शर्त पर रेलवे देगी यात्रियों को फ्री में खाना, आप भी जान लीजिए क्‍या है  ये नियम