पलवल सिविल अस्पताल में किडनी मरीजों के लिए मुफ्त डायलिसिस सुविधा शुरू
Free dialysis facility started for kidney patients
रविवार को भी मरीजों को मिलेगी सुविधा
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यभार संभालते ही प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस की निशुल्क सुविधा शुरू कर दी है ।जिसमे पलवल जिले के नागरिक अस्पताल में भी यह सुविधा शुरू कर दी गई है । जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ जय भगवान जाटान ने दी। जिला सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान ने बताया कि नई सरकार के शपथ लेते ही हरियाणा के मुख्य मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को संजीवनी दे दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने शपथ के दूसरे दिन ही क्रॉनिक किडनी रोगियों के लिए फ्री डायलिसिस की घोषणा करके मरीजों के लिए राहत दी है। जिला नागरिक अस्पताल में यह व्यवस्था कुछ केटेगरी के लिए निःशुल्क थी इसके अलावा अन्य मरीजों से डायलिसिस के लिए नेगेटिव मामलों में 913 रुपए तथा पॉजिटिव मामलों में 1023 रूपए चार्ज किए जा रहे थे। आंकड़ों के मुताबिक हर वर्ष यहां पर 4000 मरीजों का डायलिसिस किया जाता है। जिस व्यक्ति के गुर्दे सही तरह से काम नहीं करते या किडनी पूरी तरह से फेल हो जाती है तो ऐसी अवस्था में डायलिसिस की जरूरत पड़ती है। सिविल अस्पताल में 8 बेड पर 8 डायलिसिस मशीन हैं। उन्होंने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल पलवल में रोजाना 10 से 15 मरीज डायलिसिस के लिए आते हैं।यहां पर वर्तमान में 28 मरीजों का इलाज चल रहा है। डीसीडीसी डायलिसिस सेंटर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत सिविल हॉस्पिटल पलवल में चल रहा है। जिसकी शुरुआत अप्रैल 2018 से हुई थी। अब सरकार ने डायलिसिस के सभी मरीजों के लिए डायलिसिस मुफ़्त कर दिया है सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान जाटान ने डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर राहुल शर्मा व डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश के साथ डीसीडीसी केंद्र का दौरा किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत की मरीजों ने डीसीडीसी सेंटर पर मिल रही सुविधाओं से खुशी जाहिर की तथा सिविल सर्जन ने डीसीडीसी सेंटर मैनेजर को बिस्तरों की संख्या व मशीनें बढ़ाने के आदेश दिए। उन्होंने रविवार वाले दिन भी डीसीडीसी केंद्र को खोलने व मैनपॉवर बढ़ाने के आदेश दिए।