बीपीटीपी की फरीदाबाद स्थित हाउसिंग सोसाइटियों के सभी निवासियों को निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा

Free Ambulance Service to all Residents
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Free Ambulance Service to all Residents: जनकल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता के अपने संकल्प को दोहराते हुए, बीपीटीपी लिमिटेड ने अमृता अस्पताल, फरीदाबाद को दो अत्याधुनिक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की हैं। फोर्स कंपनी द्वारा निर्मित ये एम्बुलेंस गंभीर आपातकाल, सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आपात स्वास्थ्य स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने में सक्षम हैं।
एमओयू के तहत अमृता अस्पताल इन एम्बुलेंसों का संचालन और प्रबंधन करेगा, जिससे 24x7 आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। यह पहल फरीदाबाद में आपातकालीन स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और प्रतिक्रिया समय को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये एम्बुलेंस केवल अस्पताल तक मरीजों के परिवहन हेतु उपयोग की जाएंगी और मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार संचालित होंगी। इस अवसर पर बीपीटीपी के हेड-मार्केटिंग, उदय चावला ने कहा, “समुदाय को लौटाना और हमारे निवासियों के कल्याण को बढ़ावा देना बीपीटीपी की प्राथमिकता है। हमारी यह नई पहल इस सोच की मजबूत मिसाल है। खास बात यह है कि फरीदाबाद की बीपीटीपी हाउसिंग सोसाइटीज के सभी निवासियों के लिए यह एम्बुलेंस सेवा पूर्णतः नि:शुल्क रहेगी। अमृता अस्पताल के साथ हमारी साझेदारी यह सुनिश्चित करती है कि जरूरत के समय हर व्यक्ति को त्वरित और जीवनरक्षक सेवा मिले।”
इस मौके पर अमृता अस्पताल, फरीदाबाद के प्रशासनिक निदेशक, स्वामी निजामृतानंद पुरी ने कहा, “फरीदाबाद में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में बीपीटीपी का यह योगदान सराहनीय है। ये अत्याधुनिक ALS एम्बुलेंस त्वरित सेवा के माध्यम से कई जानें बचाने में सहायक सिद्ध होंगी। अमृता अस्पताल की प्रेरणा माँ अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) से मिलती है, जो हमें निःस्वार्थ सेवा को सबसे बड़ा धर्म मानने की सीख देती हैं। यह साझेदारी उसी सेवा भावना की मिसाल है, जिससे हम बीपीटीपी निवासियों को नि:शुल्क जीवनरक्षक सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।”
यह साझेदारी आगामी दस वर्षों तक प्रभावी रहेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच व आपातकालीन तैयारियों को लंबे समय तक सहयोग प्रदान करेगी।