Free Aadhaar Update Deadline Extend UIDAI Latest News Update

अब इस तारीख तक Free में करिए Aadhaar अपडेट; UIDAI ने ऑनलाइन दी है सुविधा, कैसे-क्या करना है? सब जानिए

Free Aadhaar Update Deadline Extend UIDAI Latest News Update

Free Aadhaar Update Deadline Extend UIDAI Latest News Update

Free Aadhaar Update: आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए अब और समय मिल गया है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि UIDAI ने फ्री आधार अपडेट की समयसीमा आगे बढ़ा दी है। दरअसल, यूआईडीएआई की ओर से पहल से तय फ्री आधार अपडेट की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2023 को खत्म हो रही थी। लेकिन UIDAI ने आधार यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया और फ्री आधार अपडेट की समयसीमा तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दी।

Free Aadhaar Update की नई समयसीमा

आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फ्री में आधार को अपडेट करने की समयसीमा एक बार फिर से बढ़ाई जा रही है। आधार यूजर्स को राहत देने और उनके सुविधा के लिए ये फैसला लिया जा रहा है। अब आधार यूजर्स अगले साल 14 मार्च 2024 तक अपने आधार को फ्री में अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट यानि Myaadhaar पोर्टल पर जाना होगा फिर वे संबन्धित अपडेशन और मांगे गए दस्तावेजों के साथ आसानी से अपना आधार अपडेट कर पाएंगे।

यहां देने होंगे Aadhaar Update के पैसे

बता दें कि, Free Aadhaar Update करने की सुविधा केवल तभी है जब आप खुद से यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट यानि माय आधार पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आधार अपडेट कर रहे हों। यदि आप आधार सेंटर पर जाकर अपने आधार में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव कराते हैं तो आपको 25 रुपये का शुल्क देना होगा।

10 साल पुराना है आधार तो अपडेट कर लीजिए

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है और तब से लेकर अब तक उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है तो उसे अपडेट कर लीजिए। आपको मालूम रहे कि, भारत सरकार ने हाल ही में सभी आधार कार्ड यूजर्स से कहा था कि उन्हें अपने 10 साल पुराने Aadhaar Card को अपडेट करा लेना चाहिए. हालांकि, इसे अनिवार्य काम की श्रेणी में नहीं रखा गया है। दरअसल, ऐसा करने के पीछे सरकार का मकसद आधार से जुड़े फ्रॉड को रोकना है। गौरतलब है कि Aadhaar Card भारतीयों के लिए एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है, जिसके बिना कई सरकारी और प्राइवेट काम नहीं हो सकते हैं, वहीं अगर आधार कार्ड में कोई पुरानी जानकारी है और उसे अपडेट नहीं किया गया है, तो भी आपका काम अटक सकता है।

Aadhaar Update कैसे करें?

  • सबसे पहले Google खोलें
  • वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं
  • होमपेज खुलने के बाद Update Your Aadhaar लिखा दिखाई देगा
  • साथ ही नीचे डॉक्युमेंट अपडेट ऑप्शन दिखाई देगा, यहां क्लिक कर दें
  • इसके बाद आपको What To Submit सेक्शन में क्लिक करना होगा
  • इसमें सारे डॉक्युमेंट्स का ब्योरा आ जाएगा, जिन्हें सब्मिट किया जा सकता है
  • अब क्लिक टू सब्मिट पर जाएं
  • अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सेंड OTP पर क्लिक कर दें
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी आएगा.
  • इसे निर्धारित स्थान पर डालकर लॉगिन करें और अपडेट की प्रक्रिया शुरू कर दें
  • नए पेज पर जाने के बाद 'डॉक्यूमेंट अपडेट' पर क्लिक करना होगा
  • ऐसा करने पर आधार यूजर्स की डिटेल दिखेगी
  • आधार यूजर्स को अपनी डिटेल वेरिफाई करनी होगी
  • सही होने पर दिए गए हाइपरलिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप आधार में जो भी अपडेट कर रहे हैं
  • उसके प्रमाण के संबन्धित दस्तावेजों को सेलेक्ट करें
  • प्रूफ दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें और सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आधार अपडेट स्वीकार होने पर 14 अंकों का एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जेनरेट हो जाएगा
  • इस नंबर के आधार पर आप Aadhaar Update Status चेक कर सकते हैं
  • आप यहीं से अपडेटेड Aadhaar डाउनलोड भी कर पाएंगे