फ्रीकी-फायर (अनूठी आग) - पहली मैनेजमेंट कॉमिक्स के रोचक अंश

फ्रीकी-फायर (अनूठी आग) - पहली मैनेजमेंट कॉमिक्स के रोचक अंश

Freaky-Fire

Freaky-Fire

सबसे पहले आप सभी को गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी की शुभ-कामनाएं!

Freaky-Fire: आज मैं आपसे मेरी पहली कहानी जिसे मैंने अनूठी-आग का नाम दिया है, इसके कुछ रोचक अंश(interesting part) साझा करता हूँ। इस कहानी के माध्यम से मैंने अपने ऑफिस, अपनी टीम, हमारे काम करने के तरीके के साथ-साथ टाइम मैनेजमेंट(time management) जैसे महत्त्वपूर्ण विषय को आप तक पहुंचाने की कोशिश की है। एस-सान मेरे एक ऐसे गुरु हैं जो किसी को नहीं दिखते लोग इनकी आकृति ही देख पाते हैं। ये मेरे मार्गदर्शक हैं, साथ ही मेरे सबसे बड़े आलोचक भी। जैसा कि मैनेजमेंट की दुनिया(world of management) में हर कोई कहता है कि इस क्षेत्र में अपने कौशल को यदि बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ाना है तो एक मेंटर (mentor) या गाइड होना बहुत ज़रूरी है, सौभाग्यवश मेरे पास एक अत्यंत रहस्यमयी किन्तु कुशल बुद्धि का एक मेंटर है - एस-सान। 

इन्होंने आपको मेरा परिचय दे ही दिया है और साथ ही आपको पो-लीडर्स के ऑफिस तक भी छोड़ दिया। आज मैंने सोचा कि विशि प्रधान और गिन्नी मोटरवाला के साथ बैठकर कंपनी के विज़न स्टेटमेंट पर थोड़ी चर्चा कर ली जाए। मुझे शब्दों में कुछ बदलाव की ज़रूरत महसूस हो रही है। विज़न स्टेटमेंट किसी कंपनी के अस्तित्व को निर्धारित करता है इसलिए इसे सरल ढंग से कंपनी के प्रयोजन को बताना चाहिए। विज़न का अर्थ है लक्ष्य या उद्देश्य, अर्थात एक व्यवसाय किस उद्देश्य से किया जा रहा, इस व्यवसाय या बिज़नेस से समाज को क्या लाभ पहुंचाने की मंशा है, इस विशेष प्रयोजन को बताता है। एक अच्छे ढंग से सोचा एवं लिखा गया विज़न स्टेटमेंट या उद्देश्य वाक्य, संस्थान (कंपनी) के सभी कर्मचारियों को एक लक्ष्य देता है जिससे की सभी एक टीम बनके उस को पाने में लग जाएं। इस प्रकार कंपनी का एक कल्चर (सामूहिक विचार एवं व्यवहार) पनपता है।

विशि मेरी कंपनी में वाईस-प्रेजिडेंट है और मैं सी.ई.ओ. जिसका अर्थ ये है कि विशि पो'लीडर्स में दूसरे स्थान पर है। विशि प्रधान, एक अमेरिकन है, जिसका वास्तविक नाम विशि निकोल्सन है। विशि पहली बार एक स्टडी टूर पर भारत तब आया था जब वो तीस वर्ष का था। यहाँ वो अपनी पत्नी शुचि प्रधान से मिला और शादी करके अपना नाम विशि प्रधान कर लिया। आज विशि और शुचि गुड़गांव में रहते हैं। गिन्नी मोटरवाला एक ग्रीक-जर्मन महिला हैं जिनकी मुलाक़ात अरशद मोटरवाला से जिनेवा में एक प्रदर्शनी में हुई और दोनों कुछ दिनों तक इंटरनेट की आभासी दुनिया में बात-चीत करते हुए वास्तविक दुनिया के पति-पत्नी बन गए और इस तरह गिन्नी अपने बचपन के नाम गेलेन को छोड़कर गिन्नी मोटरवाला बनके भारत में अपने पारसी पति के साथ रहने लगीं। गिन्नी मेरी कंपनी में जनरल मैनेजर (GM) हैं। 

यहाँ पे मेरा पाठकों से निवेदन है कि आप इंटरनेट पे कुछ बड़ी कंपनियों के विज़न स्टेटमेंट को ढूंढकर पढ़ें और उन्हें समझने की कोशिश करें।
विशि के साथ कोई भी मीटिंग आसान नहीं होती है और आज भी ऐसा ही हुआ। विशि को समझा पाना मेरे लिए एक टेढ़ी खीर है, वो भी मेरे लिए ऐसा ही बोलता है। आज भी ऐसा ही कुछ हो रहा है जबकि गिन्नी को मेरी बात आसानी से समझ आ गयी। लेकिन विशि के साथ होने से मुझे अधिक-से-अधिक पढ़ने और सोचने का अवसर मिलता है, इसके तर्क मेरे लिए अकसर एक चुनौती खड़ी करते हैं और एक लीडर को ऐसे लोगों को भी अपने टीम में रखना चाहिए जो उससे प्रश्न करने में संकोच ना करें और अपने नए दृष्टिकोण को सामने रखने से कतराए भी नहीं।

यह पढ़ें:

Education: पेशेवर शिक्षा इतनी सस्ती, गंभीर विषय और मस्ती?

History of 26 January (26 जनवरी की ऐतिहासिक घटनाये)

Career: कैरियर की दाल में 'प्रबंधन' का तड़का...!