Doctor Cheated Woman: जालसाज डाक्टर ने शादी का झांसा देकर महिला से ठगे 40 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज
Doctor Cheated Woman: जालसाज डाक्टर ने शादी का झांसा देकर महिला से ठगे 40 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज
Doctor Cheated Woman: बाजारखाला कोतवाली में महिला ने शादी का झांसा देकर 40 लाख रुपये वसूलने का मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता के मुताबिक पहले पति से उसका तलाक हो गया है। कुछ वक्त पूर्व सोशल मीडिया(Social Media) के जरिए महिला की पहचान बेंगलुरू निवासी मीर ताहिर अली से हुई। मीर ने खुद को डॉक्टर बताया। चैटिंग के दौरान मीर ताहिर ने महिला का मोबाइल नम्बर मांग लिया। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। मीर ताहिर ने बताया कि उसकी भी पहली शादी टूट गई है। उसके एक बेटी भी है। यह कहते हुए आरोपी ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। कुछ वक्त मीर ताहिर ने बेटी के इलाज के लिए आर्थिक मदद(financial aid) मांगी। मीर ताहिर को मुसबीत में फंसा समझ कर महिला ने जेवर गिरवी रख(pledge the jewelry) कर लोन लिया। वहीं, बैंक की एफडी तुड़वाते हुए 40 लाख रुपये टुकड़ों में मीर ताहिर को दे दिए। पीड़िता के अनुसार रुपये मिलने के बाद आरोपी ने फोन करना बंद कर दिया। मीर ताहिर का व्यवहार बदलते देख पीड़िता बेंगलूरू पहुंच गई। मुलाकात होने पर महिला ने शादी के लिए कहने पर आरोपी मुकर गया। उसने रुपये लौटाने से भी मना कर दिया। बेंगलुरू से वापस आकर महिला ने परिवार वालों को आपबीती बताई। जिसके बाद महिला के साथ उसके पिता ने बाजारखाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर विनोद यादव के मुताबिक मीर ताहिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।