विदेश भेजने के नाम पर ठगी दो लोगों पर दर्ज किए गए
विदेश भेजने के नाम पर ठगी दो लोगों पर दर्ज किए गए
मोहाली। विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में हरप्रीत कौर व गुरदीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी व इमीग्रेशन एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। जल्दी ही आरोपी काबू कर लिए जाएंगे।तनजीत सिंह निवासी लुधियाना की तरफ से एसएसपी को शिकायत दी गई गई। उन्होंने बताया कि उनहोंने ऑस्ट्रेलिया जाना था। ऐसे में वह कंपनी के दफ्तर में जाकर उक्त दोनों प्रबंधकों से मिले थे। आरोपियों ने उससे ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगाने संबंधी वायदा किया। उनकी तरफ से इस संबंधी आराेपियों का 12 लाख का भुगतान कर दिया। लेकिन बाद में पता चला कि उसे जो आरोपियो ने वीजा संंबंधी दस्तावेज सौंपे हैं, वह नकली है। इसके बाद इस संबंधी पुलिस ने केस दर्ज किया है। जबकि दूसरी मामले में हिमांशु त्यागी निवासी यमुनानगर क तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कंपनी का प्रचार देखकर वह उनके के संपर्क में आए थे। कंपनी के प्रबंधकों ने उसे कई सपने दिखाए, साथ ही दलील दी कि उनके कनाडा में अच्छे लिंक है। ऐसे में उनहेंने कंपनी प्रबंधकों को बीस लाख रुपये का भुगतान कर दिया। कंपनी के प्रबंधकों ने उन्हें फर्जी कॉलेज में भरी फीस की रसीदे तक सौंप दी। जब उन्होंने अपने स्तर पर कनाडा के कॉलेज से संपर्क किया तो पता चला कि वहां पर फीस भरी नहीं की गई। उन्हें सौंपी गई सारी रसीदे फर्जी थी। ठगी का पता लगने के बाद उन्होंने कंपनी प्रबंधकों से पर्क किया। इस दौरान कंपनी ने 12.85 लाख रुपये वापस कर दिए। जबकि शेष पेमेंट की अदायगी नहीं की।