चंडीगढ़ से SHO बोल रहा हूं... 14 लाख भेजो, रेप केस निपटा दूंगा; पंचकूला का बुजुर्ग दहशत में लुट गया, पूरा मामला पढ़ें
Fraud With Old Man On Fake Rape Case in Panchkula
Fraud With Old Man On Fake Rape Case in Panchkula: हेलो, चंडीगढ़ से SHO बोल रहा हूं... तुरंत 14 लाख रूपए भेज दो तो रेप केस में समझौता कराकर उसे निपटा देता हूं... दूसरी पार्टी समझौते को तैयार है। कुछ ऐसा ही फोन आया पंचकूला के एक बुजुर्ग के पास। जिसके बाद बुजुर्ग ऐसा डरा कि उसने बिना सोचे-समझे 14 लाख रुपए जमा करा दिए। लेकिन बुजुर्ग को बाद में अहसास हुआ कि वह तो लुट गया है। उसके साथ ठगी हो गई है। जिसके बाद बुजुर्ग ने पूरे मामले की शिकायत संबंधित थाना में दर्ज कराई। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल, पूरा मामला पंचकूला के पिंजौर इलाके का बताया जाता है। वहीं बुजुर्ग का नाम दलीप सिंह बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दलीप सिंह का कहना है कि उनके पास अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को चंडीगढ़ सेक्टर-11 पुलिस थाने का एसएचओ बताया और कहने लगा कि उनके परिवार के एक सदस्य पर थाने में रेप केस दर्ज हुआ है। अगर समझौता करना है तो तुरंत 14 लाख रूपए भेज दो। दूसरी पार्टी की इतनी डिमांड है और केस रफा-दफा हो जाएगा। अगर 14 लाख नहीं दिए तो फिर मामला ज्यादा बिगड़ेगा।
बुजुर्ग दहशत में लुट गया
रिपोर्ट्स के अनुसार, खुद को SHO बताने वाले शख्स की बात सुन दलीप सिंह हड़बड़ा गए और दहशत में आकर दिए गए बैंक खाते में अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 14 लाख रुपए जमा करवा दिए। वहीं पैसा जमा करवाने के बाद जब उन्होंने दोबारा फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। फोन मिलना ही बंद हो गया। जिसके बाद वह यह समझ गए कि उनके साथ ठगी हो गई है और ठगी की शिकायत उन्होंने पिंजौर पुलिस थाना में दी।
यह पढ़ें- पंजाब में 'हैरतअंगेज कांड'; CM भगवंत मान की तस्वीर के साथ ये क्या हुआ? जमकर चर्चा हो रही