रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर भाई-बहन से ठगी
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर भाई-बहन से ठगी
अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़, 7 फरवरी। कालका के एक भाई बहन को रेलवे में नौकरी लगाने के एवज में एक महिला और अन्य ने झांसा देकर उससे पैसे ऐंठ लिए। पुलिस में दी शिकायत में मनीष निवासी कालका ने बताया कि गत दिनों उनके पास फेसबुक पर श्रुति अग्रवाल नाम की महिला ने बताया कि वह चंडीगढ़ में रहती है तथा मुम्बई रेलवे में मस्जिद बोंडर स्टेशन पर बतौर टी.सी. कार्यरत है तथा लोगों को रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाती है।
उसने बताया कि रेलवे के कई बड़े अधिकारियों व आर.एम.एस. आफिस चंडीगढ़ रेलवे के डी.जी.एम. राजेश कुमार तथा रेलवे प्लेटफार्म नं.-1 के स्टेशन मास्टर आफिस की डी.जी.एम. ज्योति सभ्रवाल के साथ अच्छे संबंध हैं। महिला ने मनीष को बताया कि यदि कोई व्यक्ति रेलवे में नौकरी करना चाहता है तो मुझसे मिलवाना। इसके बाद मनीष ने श्रुति अग्रवाल से रेलवे में नौकरी लगवाने का पूरा विवरण लिया जिस पर मनीष को बताया कि रेलवे में आवेदन करने के साथ ही 450/- रुपए बतौर आवेदन शुल्क देना है तथा उसके बाद रेलवे विभाग से आपको फोन और आपको मैसेज आएगा तथा आपकी कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी तथा सिर्फ इन्टरव्यू के जरिए आपको नौकरी दी जाएगी तथा इसी इंटरव्यू में आपको टाइपिंग इत्यादि के नम्बर दिए जाएंगे। इसी के साथ श्रुति अग्रवाल ने मनीष को कहा कि मेरे पास चंडीगढ़ में ही आर.एम.एस. विभाग में बतौर कम्प्यूटर आप्रेटर का पद खाली है तथा तुम्हारी नौकरी इसी पद पर लगवा दूंगी तथा यह सिर्फ 21 वर्ष के लिए है।
पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार 23 जनवरी 2021 को रात 11.15 पर श्रुति अग्रवाल से फिर बात हुई और उसके कहे अनुसार मनीष ने अपने सारे दस्तावेज उसके द्वारा बताई गई मेल पर भेज दिए और अगले दिन आवेदन शुल्क 450 रुपए भी भेज दिए।
मनीष ने बताया कि इसके बाद कजन रुचि की नौकरी के बारे में भी श्रुति अग्रवाल से बात की तो उसने बताया कि रुचि के लिए चंडीगढ़ में ही टिकट काऊंटर पर जॉब है। इसके साथ ही श्रुति ने कहा कि यदि ज्यादा श्योरिटी चाहिए तो आपको इसके लिए 15 हजार रुपए प्रत्येक व्यक्ति और देने होंगे और उसने फोन बन्द कर दिया। जब मैंने उसके द्वारा बताए गए नम्बर पर ए.पी. सिंह से बात की तो उसने बताया दोनों की नौकरी बिल्कुल पक्की है तथा आपका व आपकी बहन का इंटरव्यू चंडीगढ़ में ही 26 जनवरी 2022 व 27-जनवरी 2022 को होना निश्चित हुआ है।
रेलवे अधिकारियों से बात करने पर ठगी का पता चला
मनीष ने बताया कि जब मैंने ए.पी. सिंह को कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुटट्ी होती है तो उसने मुझे बताया कि रेलवे में कोई छुट्टी नहीं होती है और आपने चंडीगढ़ जाना है। इस पर ए.पी. सिंह ने मनीष से कहा कि जो भी रकम देने के लिए कहा है वह आप गूगल पे कर दो। मनीष ने बताई गई राशि ट्रांसफर कर दी। मनीष ने बताया कि 26 जनवरी को जब बताए गए स्थान चंडीगढ़ में इंटरव्यू देने के लिए गया तो यह जानकर हैरान रह गया कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर कोई इंटरव्यू नहीं था और न ही राजेश कुमार के नाम का कोई डी.जी.एम. है और न ही कोई आफिस इत्यादि था। मनीष ने जब वहां पर मौजूद रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों से इस बारे में बात की तो पता चला कि यह सब उसके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद मनीष ने श्रुति अग्रवाल व ए.पी. सिंह से बात करने की कोशिश की तो उनके नंबर बंद थे। मनीष ने इसके बाद शिकायत थाना कालका में दी।