विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
मोहाली। खरड़ सिटी पुलिस ने गांव बस्सी बजीद के निवासी संदीप कुमार को विदेश ोजने का झांसा देकर उसके साथ 3 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में कमलप्रीत सिंह सहोता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके एक रिश्तेदार ने उसकी मुलाकात कमलप्रीत सिंह सहोता से करवाई थी। जिसने अपना दफतर बांसा वाली चुंगी खरड़ के पास खोला हुआ था और वह लोगो को विदेश भेजने का काम करता था। उसने दो साल के वर्क परमिट पर विदेश भेजने के लिये उससे साढे लाख रूपये मांगे और दो लाख 80 हजार रूपये उससे ले लिये। इसके बाद कमलप्रीत सिंह ने वर्ष 2018 में उसका रशिया का टूरिस्ट वीजा लगवा दिया। इस सबंधी जब संदीप कुमार ने कमलप्रीत सिंह सहोता से पूछा तो उसने कहा कि वहां जाने के बाद तीन महीनों में वर्क परमिट दिला दिया जायेगा। इसके बाद कमलप्रीत सिंह सहोता ने उससे 50 हजार रूपये और ले लिये। टूरिस्ट वीजा की अवधि खत्म हो जाने पर उसे वापिस आना पड़ा। संदीप कुमार ने वापिस आकर कमलप्रीत सिंह सहोता से अपने पैसे वापिस मांगे कमलप्रीत सिंह पैसे देने में आनाकानी करता रहा। संदीप कुमार ने आगे कहा है कि कमलप्रीत सिंह सहोता अब उसे पैसे वापिस न करने की धमकियां दे रहा है।