कांग्रेस नेता दिलबाग संडील के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Congress leader Dilbagh Sandeel
साथी व्यापारी के चेक दूसरे व्यापारियों को देकर 2 करोड रुपए वसूलने का प्रयास
अर्थ प्रकाश/नीरज सिंगला
जींद, 9 फरवरी। Congress leader Dilbagh Sandeel जिले की अलेवा थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता दिलबाग संडील और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ करीब 2 करोड रुपए की धोखाधड़ी और मानहानि का मामला दर्ज किया है।
जिले के गांव पेगां में पोल्ट्री का बिजनेस करने वाले समरजीत सिंह बिढान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका पोल्ट्री का व्यापार है और कोविड काल के दौरान उसने कांग्रेस नेता दिलबाग संडील से 40 लाख रुपए दोस्ती के नाते बिना ब्याज उधार लिए थे और इसके बदले उसने अपने चालू खाता के चार चेक सिक्योरिटी के रूप में उसके जींद स्थित डीपी ग्रुप के ऑफिस में दिए थे। कोरोना काल में नुकसान की वजह से वह समय पर पैसे वापस नहीं लौटा पाया, जिस कारण दिलबाग उससे ब्याज की डिमांड करने लगा। बाद में उसने ज्यादा पैसे ब्याज लगाकर मांगने शुरू कर दिए। जिस कारण समरजीत का दिलबाग के साथ लेनदेन का विवाद है। इस दौरान वह दिलबाग को कुछ पैसे नगद, कुछ बैंक के माध्यम से व कुछ माल सप्लाई के रूप में दे चुका है। यह रकम दिलबाग से लिए गए 40 लाख रुपए से ज्यादा है। इसी दौरान दिलबाग ने उसके तीन चैक विक्रम वासी पुंडरी, संजीव वासी खेड़ी शेरू तथा संजीव की बहन सोनी को दे दिए। विक्रम ने 42 लाख 60900 रुपए, संजीव ने 64 लाख 65440 रुपए और सोनी ने 91 लाख 19650 रुपए के चेक भर कर लगाए और चेक बाउंस होने के बाद तीनों ने एक ही वकील करते हुए एक साथ चेक बाउंस का मामला अदालत में दायर कर दिया।
अपनी शिकायत में समरजीत सिंह बिढान ने यह भी कहा कि उसने आरोपियों से अपने माल के पैसे लेने हैं उसने कई और सबूत भी पुलिस को अपने पक्ष में दिए। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की और जांच में पुलिस ने पाया कि दिलबाग और समरजीत के बीच लेनदेन का विवाद है लेकिन बाकी आरोपियों ने दिलबाग के साथ मिलकर समरजीत के खिलाफ धोखाधड़ी की है। इस मामले में अलेवा थाना पुलिस ने दिलबाग और तीन अन्य व्यक्तियों विक्रम संजीव और सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में आरोपी दिलबाग वर्तमान में जींद के सेक्टर 8 में रहते हैं और मूल रूप से संडील गांव के रहने वाले हैं। वह कांग्रेस के नेता है और उचाना से विधानसभा की टिकट के भी दावेदार कहे जाते हैं।
यह पढ़ें:
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र: प्रदेश के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
किसानों के दिल्ली कूच पर अलर्ट हुई हरियाणा पुलिस, देखें क्या है पुलिस का प्लान