चौथी की छात्रा के साथ क्रूरता से बलात्कार अबतक एफआईआर नहीं

चौथी की छात्रा के साथ क्रूरता से बलात्कार अबतक एफआईआर नहीं

Fourth Class Student Brutally Raped

Fourth Class Student Brutally Raped

( अर्थप्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

अमरावती : Fourth Class Student Brutally Raped: (आंध्र प्रदेश )  राज्य मंत्री डोला वीरंजनेय स्वामी ने मामला दर्ज न करने का दबाव बनाया   मंत्री के आदेश पर पुलिस ने मामले की जांच नहीं की   घटना के चार दिन बाद भी एफआईआर नहीं ।

: पूर्व मंत्री आदिमुलपु सुरेश
(आई,आर,एस) ने किया प्रेस वार्ता में किया खुलासा पूर्व मंत्री आदिमुलपु सुरेश को पुलिस ने पीड़ित छात्रा वा उनके माता-पिता से मिलने जाने पर रोका तो कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई।     छात्रा के साथ क्रूरता से बलात्कार किया गया था और उसका इलाज ओंगोलू रिम्स अस्पताल में चल रहा था। पुलिस ने उन्हें लड़की के माता-पिता से बात करने की अनुमति दी, जिसके बाद पूर्व मंत्री ने उनसे मुलाकात की और वहां पूरी घटना क्रम मीडिया से बातचीत में बताया ।

पूर्व मंत्री आदिमुलपु सुरेश ने कहा कि प्रकाशम जिले के तंगुटुरु मंडल के करुमंची में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न सबसे जघन्य अपराध है और उसके बाद पुलिस ने जिस तरह से इस मामले कोसंवैधानिक ढंग सेकरने के बजाय दबाने का कोशिश करना एक जगन्य अपराध ही तो हे इसके अलावा पुलिस के ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए कहा ।      

लड़की के माता-पिता ने शिकायत की है कि उनकी बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है, लेकिन पुलिस हरकत में नहीं आ रही है पुलिस मंत्री डोला वीरंजनेय स्वामी द्वारा दी गई चेतावनी से डरती है इसलिए अपराध पंजीबद नहीं कर रही है उधर सूत्रों से बता रहे हैं की पुलिस एफआईआर दर्ज करने के लिए अपने विभाग की समस्याएंतथा तेलुगू देशम के नेताओं की धमकी के चलते अपनी परेशानियां बता रही है कहा ।

 क्या मंत्री डोला वीरंजनेय स्वामी में इतना धैर्य नहीं है कि वे यह देखने जाएं कि उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र में किसी बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है या नहीं  वास्तविक स्थिति जानने से भी वंचित रह गए ? 

 पूर्व मंत्री आदि मुलापू सुरेश ने कहा कि राज्य में महिलाओं और लड़कियों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है और स्पष्ट किया कि राज्य में गठबंधन की सरकार हर चीज के लिए जिम्मेदार है।   
       उन्हें लगा कि खासकर सरकारी स्कूलों में लड़कियों की सुरक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी वाईएसआर पार्टी जन समर्थन में लड़ाई नहीं लड़ती, तब तक पुलिस में लड़की के खिलाफ बलात्कार के मामले की जांच करने और एफआईआर दर्ज करने का साहस नहीं जुटा पा रही है। 

       आदिमुलापु सुरेश ने चेतावनी दी कि अगर राजनीतिक दबाव के कारण पीड़ित परिवार के साथ अन्याय हुआ तो वह चुप नहीं बैठेंगे  पूरे राज्य में इसका धरना और आंदोलन की चेतावनी दिया स्थानी तेलुगू देशम और केंद्र की गठबंधन सरकार के हर उसे कमजोरी जो महिलाओं वा गरीबों को और पिछड़ी जातियों के साथ जो अन्याय हो रहा है उसे हम उजागर करते करेंगे कहा ।