नशीले टीको समेत चार युवक दबोचे
नशीले टीको समेत चार युवक दबोचे
मोहाली। घडुआं पुलिस ने नशीले टीमों समेत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तीस नशीले टीके बरादम हुए। आरोपियों की पहचान विकास निवासी सैक्टर 41 सी चंडीगढ़, सुरिंदर सिंह निवासी गांव पंसोर थाना बडाली आला सिंह जिला फतेहगढ़ साहिब, पुनीत गुप्ता उर्फ पुन्नीं निवासी घडुआं व अमनदीप सिंह उर्फ नोना निवासी गांव रत्नगढ़ थाना सदर मोरिंडा जिला रूपनगर के रूप में हुई है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। थाना घडुआं की एसएचओ एसआई बलजिंदर कौर सैनी ने बताया कि पुलिस पार्टी समेत की गई नाकाबंदी के दौरान चार युवकों को लगभग 30 नशीले टीके बरामद किए गए। आरोपियों को इस दौरान अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।