2.578 किग्रा स्मैक के साथ बाराबंकी के चार तस्कर गिरफ्तार, नेपाल में भी थे सक्रिय
2.578 किग्रा स्मैक के साथ बाराबंकी के चार तस्कर गिरफ्तार, नेपाल में भी थे सक्रिय
गोरखपुर। एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने शनिवार की रात नंदानगर में कार समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से ढाई किलो स्मैक/ब्राउन शुगर, पांच मोबाइल फोन, 3050 रुपये व आधार कार्ड बरामद हुआ। बाराबंकी जिले के रहने वाले तस्कर स्मैक लेकर बिहार के रक्सौल जा रहे थे। एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को रविवार शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
लखनऊ से रक्सौल जाते समय गोरखपुर में पकड़ा
एसटीएफ लखनऊ की टीम को सूचना मिली की बाराबंकी जिले के युवक मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं। कार से यह लोग स्मैक लेकर बिहार के रक्सौल जाने के लिए निकले हैं। लखनऊ की टीम की सूचना पर सक्रिय एसटीएफ गोरखपुर के दारोगा आलोक राय ने टीम के साथ नंदानगर में घेराबंदी कर कार सवार चार तस्करों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 2.50 किलो स्मैक मिली, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपये है। पूछताछ में आरोपितों की पहचान बाराबंकी जिले के जैदपुर, टिकरा गांव निवासी मो.परवेज शाह, मसौली के सादतगंज निवासी इरशाद अंसारी, भरथीपुर निवासी राकेश वर्मा व सफदरगंज के अखियापुर निवासी रामेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू के रूप में हुई।
नेपाल में भी भेजते हैं स्मैक
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि बाराबंकी के रामपुर साहिबगंज का रहने वाले गुल्ले उन लोगों को कच्चा माल देता है, जिससे वह लोग स्मैक तैयार करके रक्सौल के रहने वाले असलम को देते हैं। स्मैक के बदले वह रुपये या चरस देता है। असलम व गुल्ले ही गिरोह के सरगना हैं। पकड़े गए तस्कर नेपाल में भी मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि परवेज पर चार मुकदमे पहले से दर्ज हैं। अन्य आरोपितों के आपराधिक रिकार्ड जुटाए जा रहे हैं।
तस्करी के रुपये से खरीदी थी कार : पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि स्मैक की तस्करी करके मिले रुपये से उन्होंने कार खरीदी थी।परवेज ने बताया कि बरामद हुई कार उसके राकेश के बृजेश की है।जिसे छह माह पहले उन्होंने खरीदी थी। ताकि किसी को उनके ऊपर संदेह न हो।
किशोरी से दुष्कर्म आरोपित गिरफ्तार : बड़हलगंज कोतवाली पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में झुमिला बाजार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक बड़हलगंज उमेश बाजपेई ने बताया कि बड़हलगंज के मझवलिया निवासी रामू यादव पुत्र सतन यादव पर आरोप है कि गोला की एक युवती से उसने दुष्कर्म किया। स्वजन की तहरीर पर पुलिस दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपित की तलाश में जुटी थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित झुमिला बाजार में मौजूद है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।