मोहाली में चार लोगों की मौत, 1245 हुए संक्रमित
मोहाली में चार लोगों की मौत, 1245 हुए संक्रमित
मोहाली। जिले में शनिवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हुई, जबकि 1245 लोग कोरोना संक्रमित हुए। जान गंवाने वाले चार लोग 56 साल से लेकर 76 साल के बुजुर्ग थे। इसमें दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। सभी की ट्राइसिटी के अस्पतालों में मौत हुई है। इसमें दो ने टीकाकरण करवाया था, जबकि दो का टीकाकरण नहीं हुआ था। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की। मरने वालों में दो मोहाली शहर, एक नयागांव और एक अन्य एरिया से है। संक्रमित मरीजों में ढकौली 215, डेराबस्सी 77, लालडू 17, बूथगढ़ 37,घडूआं 47, खरड़ 284 कुराली 27, मोहाली 493 और बनूड़ के 47 मरीज शामिल है। इसके अलावा जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 86570 हो गई है। इसमें 76607 मरीज ठीक हुए हैं। 8858 सक्रिय मरीज हैं। 1105 मरीजों की मौत हुई है।