कुरुक्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, खून से लथपथ मिले शव, 13 साल के बच्चे की हालत गंभीर

कुरुक्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, खून से लथपथ मिले शव, 13 साल के बच्चे की हालत गंभीर

Kurukshetra Yara Village Mass Murder

Kurukshetra Yara Village Mass Murder

Kurukshetra Yara Village Mass Murder: जघन्य वारदात की खबर हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले (Kurukshetra) से सामने आई है। यहां बीती रात को एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। वहीं, बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक में पति, पत्नी और उनका बेटा-बहू शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति-पत्नी की गर्दन पर तेज धारदार हथियार से हमला करने के निशान हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त सभी अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। इस जघन्य वारदात की जानकारी पड़ोसियों को सुबह हुई, जब परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं आया। इसके बाद पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई।

अंदर का नजारा देखकर पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए। दरअसल, घर में सभी जगह खून फैला हुआ था और परिवार के सभी लोग खून से लथपथ पड़े थे। मृतकों की पहचान नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरित कौर, बेटा दुष्यंत, बहू अमृत कौर निवासी गांव यारा (शाहाबाद) के रूप में हुई है। वहीं नैब सिंह का पोता केशव ‌(13 साल) घायल है।

जज के रीडर थे नैब सिंह

खबर के मुताबिक, परिवार के मुखिया नैब सिंह कुरुक्षेत्र में जज के रीडर थे। उनके बेटे दुष्यंत शाहाबाद कोर्ट में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, नैब सिंह पत्नी के साथ घर के नीचे वाले कमरे में सो रहे थे। वहीं, उनके बेटा-बहू और पोता ऊपर बने कमरे में सो रहे थे। रविवार की दोपहर तक परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकला।

जिसके बाद पड़ोसियों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई नहीं बोला। जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, अब एक साथ परिवार के चार सदस्यों की हत्या से पूरे गांव में मातम पसर गया है। फिलहाल परिवार के साथ रात को क्या हुआ, इस बारे में कुछ पता नहीं चला है। स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। इस मामले में ग्रामीण और रिश्तेदार अभी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। मृतकों के ताऊ के बेटे मांगेराम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि किसी ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया है। वे तुरन्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिवार की किसी के साथ भी कोई दुश्मनी या लड़ाई झगड़ा नही था।

इस मामले में थाना शाहबाद के SHO सतीश कुमार ने बताया कि दो शव घर में मिले हैं और परिवार के दो सदस्यों की इलाज के दौरान मौत हुई है। सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। पुलिस और फोरेंसिक टीम में जांच कर रही हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

घर पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के पासवर्ड पता लगाए जा रहे हैं। फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। फिलहाल घर से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है। परिवारों के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।