सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर, कार से कुचलने पर चार साइकिल सवारों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर, कार से कुचलने पर चार साइकिल सवारों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Road Accident in Sonipat

Road Accident in Sonipat

सोनीपत। Road Accident in Sonipat: मामा भांजा चौक पर तेज रफ्तार फोर्ड ईको स्पोर्ट कार ने चार साइकिल सवार लोगों को रौंद दिया है, जिससे चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में कार सवार तीन लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में तेज रफ्तार कार चार साइकिल सवार व एक स्कूटी सवार को रौंद दिया, जिसमें चार की मौत हो गई। वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि चारों मृतक वेटर का काम करते थे और नेपाल के रहने वाले थे। मृतक पहचान अमर, दल बहादुर, कमल और अर्जुन के रूप में हुई है।

वहीं, कार चालक ऋतिक, उसका साथी अरुण और मोहित भी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजवाया। घायलों को ईलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

यह पढ़ें:

प्रोटोकॉल तोड़ नतमस्तक हुए CM, रामलला की झांकी देख खुद को रोक नहीं पाए मनोहर लाल, देखिए video

बामनीखेडा में हाईवे टीम का चला पीला पंजा: सर्विस लेन के रास्ते में बनी सात दुकानों को तोड गिराया

बीआईएस के हरियाणा शाखा कार्यालय ने यमुनानगर में कंपोजिट बॉटम वाले स्टेनलेस स्टील के बर्तनों पर मानक मंथन का आयोजन किया



Loading...