Foundation stone of AIIMS will be laid soon in Haryana

हरियाणा में जल्द ही किया जाएगा एम्स का शिलान्यास, केंद्रीय वित्त मंत्री ने की थी राज्य में देश के 22वें एम्स की स्थापना की घोषणा की: अनिल विज 

Anil-Vij-in-Vidhansabha

Foundation stone of AIIMS will be laid soon in Haryana, Union Finance Minister had announced the est

Foundation stone of AIIMS will be laid soon in Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने 1 फरवरी 2019 को अपने बजट भाषण में हरियाणा राज्य में देश के 22वें एम्स की स्थापना की घोषणा की थी और जल्द ही हरियाणा में एम्स का शिलान्यास किया जाएगा।  श्री विज यहां चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने एम्स, रेवाड़ी के निर्माण के लिए 203 एकड़ 3 कनाल 5 मरला भूमि 40 लाख प्रति एकड़ की दर से खरीद की है और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार को पट्टे पर दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एच0एल0एल0 इंफ्रा टेक सर्विसेज लिमिटेड (एच0आई0टी0ई0एस0) को निर्माण स्थल पर पूर्व-निवेश गतिविधियों के लिए 28.11.2022 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है और निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ होने की संभावना है।

 

ये भी पढ़ें ....

Haryana: संसद की घटना के बाद हरियाणा विधान सभा में सुरक्षा बढ़ाई, दर्शक दीर्घा में तुरंत प्रभाव से लगाए गए कैमरे

 

 

ये भी पढ़ें ....

Haryana: गौ रक्षक बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू के भाई पर पेट्रोल डालकर आग लगाई आग