Foundation stone for the construction work of Sangam Ghat

Haryana : अरुणा-वरुणा-सरस्वती संगम घाट के निर्माण कार्य का शिलान्यास

Sangam-Shilanyas

Foundation stone for the construction work of Sangam Ghat

Foundation stone for the construction work of Sangam Ghat : कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष अरुणाय में सरस्वती चैनल के प्रवाह क्षेत्र में अरुणा-वरुणा-सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर एक प्राचीन घाट मिला था, जिसके अंदर खुदाई के दौरान 3 प्रकार की मिट्टïी मिली थी। इस घाट की जांच करने पर पाया गया था कि यह करीब 400 साल पुराना घाट है। पौराणिक काल में इस संगम का घाट का निर्माण अरुणाय में मौजूद संगमेश्वर जी महाराज ने स्वयं करवाया था। उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच अरुणाय में पौराणिक घाट के जीर्णोद्घार कार्य के शुभारंभ के दौरान बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपाध्यक्ष धुमन सिंह ने विधिवत रुप से नींव में इंट लगार इस घाट के जीर्णोद्घार कार्य का शुभारंभ किया। 

पौराणिक व ऐतिहासिक धरोहरों का विकास किया जाए : धुमन सिंह

उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार का पूरा फोकस है कि सरस्वती नदी के चैनल में पडऩे वाले सभी पौराणिक व ऐतिहासिक धरोहरों का विकास किया जाए और इनको पर्यटन की दृष्टिï से विकसित किया जाए। इस कड़ी में अरुणाय में मौजूद पौराणिक घाट के नवनिर्माण और जीर्णोद्घार का कार्य शुरु किया गया है। इस घाट की खुदाई के दौरान तीन प्रकार की मिट्टी मिली थी, जो कि प्राचीन सरस्वती नदी में पाई जाने वाली मिट्टïी के जैसी ही थी। उन्होंने कहा कि इस घाट पर अरुणा-वरुणा-सरस्वती नदी के संगम का वर्णन गांव के रेवेन्यू कोर्ट में भी आज भी दर्ज है। लेटेस्ट जमाबंदी में आज भी संगम 8 कनाल 7 मरले दर्ज है जिसकी फरद भी सरस्वती बोर्ड ने निकलवाकर कर इस घाट का विकास करवाने का कार्य किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में हैरान करने वाली घटना, VIDEO; 4th क्लास के बच्चे ने आत्महत्या की, दादी ने कहा था- बेटा पढ़ ले, कमरे में गया तो लोअर के नाड़े से फांसी लगा ली

 

ये भी पढ़ें ...

पंचकूला में बिजली कर्मचारियों का कारनामा; कार्यालय में ही खोल ली बोतल, Video Viral हुआ तो मच गया हंगामा, SDO का बयान सुनिए